amz

Sunday, 16 April 2017

अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' में खुद के किरदार में दिखेंगे बॉलीवुड के ये सुपरस्टार।





अक्षय कुमार की चर्चित आगामी फिल्म ‘पैडमैन’ खूब चर्चा में है और हो भी क्यों ना फिल्म से महानायक जो जुड़े है , पैडमैन में अमिताभ बच्चन एक दमदार कैमियो निभाने वाले हैं। फिल्म ‘पैडमैन’ में अक्षय कुमार के साथ सोनल कपूर मुख्य भूमिका में  है अमिताभ बचन  ने शनिवार को आईआईटी में इस की फिल्म की शूटिंग की।  फिल्म में अमिताभ बचन  का कैमियो बस कुछ ही मिनटों का है और यह खुद बिग बी ने ट्विटर पर बताया है। अमिताभ बचन ने कहा कि फिल्म में वह अपने ही अंदाज में दिखाई देंगे। बचन साहब  ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “आर. बाल्की ने आईआईटी दिल्ली में अक्षय कुमार और सोनम के साथ एक फिल्म बनाई है।  यह दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है और चाहता हूं कि मैं कुछ शॉट्स में अपने अंदाज में ही देखु। अभिनेता ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की है जिसमें वह अक्षय, सोनम और बाल्की के साथ दिख रहे है। फिल्म पैडमैन का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है ,उम्मीद है फिल्म 2017 दिसंबर तक रिलीज़ हो जाएगी

No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts