amz

Sunday, 23 April 2017

क्या नया कॉमेडी शो लाने की तयारी में है सुनील ग्रोवर?






 कुछ समय पहले सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बिच झगड़ा हुआ था जिसके बाद से सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा शो' को छोर चुके है। आपको बता दे कि झगड़ा फ्लाइट में हुआ था जब कपिल शर्मा और उनकी टीम ऑस्ट्रेलिआ से लौट रही थी। कपिल शर्मा पर आरोप लगा की वो सुनील ग्रोवर पर जूते फेके और कॉलर भी पकड़े। खबर थी कि कपिल शर्मा शराब की पूरी बोतल पि चुके थे जिससे वो काफी नशे में थे। इस झगड़ा का असर 'द कपिल शर्मा शो' पर देखने को मिला, सुनील ग्रोवर, अली अजगर और चन्दन प्रभाकर ने शो की शूटिंग बंद कर दिया। 'शो' के मशहूर कलाकार डॉ गुलाटी , नानी और चाय वाला के न होने से इसका असर 'द कपिल शर्मा शो' के टीरपी पर देखने को मिला। शो की  टीरपी काफी गिरने लगी और सोनी चैनल को इसका नुक्सान झेलना परा।   
कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर से माफ़ी भी मांगे, खबर थी कि सिद्धू भी सुनील ग्रोवर को मनाये लेकिन वो नहीं माने। ये बात तो साफ़ होगयी की अब सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा शो'को नहीं करने वाले। कुछ दिन पहले भी खबर आई थी की सुनील ग्रोवर एक नया शो ले कर आ रहे है, अब लोगो को इस बात का इंतज़ार है की सुनील किश चैनल पर और कौन से शो लेकर आएंगे।  

नया शो का ऑफर।   

खबर है कि सुनील ग्रोवर को स्टार प्लस के तरफ से एक कॉमेडी शो को होस्ट करने का ऑफर मिला था, इस शो में अक्षय कुमार भी नजर आएंगे। अक्षय कुमार शो में कॉमेडी को जज करते नजर आ सकते है।  लेकिन सुनील ग्रोवर ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है। स्टार प्लस के शो को नहीं करना मतलब ये लग रहा है कि सुनील ग्रोवर सोनी चैनल पर ही एक नया शो लाने की तयारी में है। सोनी चैनल के नए शो में सुनील के साथ अली अजगर और चन्दन प्रभाकर भी नजर आएंगे। ये खबर अभी कन्फर्म नहीं है लेकिन ऐसी ही खबर सुनने को मिल रही है। अब ये तो आने वाला समय ही बताएगा की सुनील ग्रोवर कहा जाने वाले है।       

No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts