amz

Monday, 17 April 2017

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में आमिर खान की हेरोइन हो सकती है ये दंगल गर्ल।






‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में आमिर खान मुख्य भूमिका में है।  ये फिल्म यशराज बैनर के अंदर बन रही है। फिल्म में आमिर खान के अपोजिट कौन हेरोइन होगी अब तक फाइनल नहीं हुआ है लेकिन आज कल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। ये तस्वीर दंगल गर्ल फातिमा सना शेख की है जिसमें उनका लुक काफी बदला हुआ है , खबर के मुताबिक बताया ये जा रहा है कि ये तस्वीर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के लुक टेस्ट के दौरान का है। खबर ये है कि फातिमा सना शेख इस फिल्म में आमिर खान के अपोजिट रोल के लिए लुक टेस्ट दिया है जिसके बाद ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। फैक्ट ये भी है कि आमिर खान कभी भी अपनी फिल्म में हेरोइन को रिपीट नहीं करते और फिल्म  दंगल में फातिमा काम कर चुकी है। अब जब तक फिल्म के मेकर्स ऑफिशियली नहीं बताएंगे तब तक कुछ भी कह पाना मुश्किल है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी काम कर रहे है, आपको बता दे कि हाल ही में उनकी एक तस्वीर सामने आई थी और बताया जा रहा था कि इस फिल्म में अमिताभ बचन का लुक ऐसा होगा  लेकिन अमिताभ बचन  ने ट्विटर पर बताया कि ये लुक उनके एक विज्ञापन का है किसी फिल्म का नहीं। फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य जिन्हे धूम सीरीज ,गुरु, रावण जैसे फिल्म के लिए  जाना जाता है। फिल्म 2018  दिवाली  पर रिलीज़ होगी। 

No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts