amz

Thursday, 6 April 2017

स्मिथ ने पुणे को शानदार जीत दिलाई।


पुणे का आईपीएल 10 का सफर बेहद शानदार सुरु हुआ, स्मिथ की शानदार पारी ने पुणे को जीत में अहम् भूमिका निभाई। मैच के अंतिम ओवर में पुणे को जितने के लिए 13 रन की जरुरत थी जिसके जवाब में स्मिथ ने 2 बेहद शानदार छके लगाए।
पहले बल्लेबाजी करते हुआ मुम्बई ने अपने 20 ओवर में  184 /8  बनाया , मुंबई के ब्लेबाजी की शुरुआत तो ठीक रही पर बिच के ओवर में लगातार विकेट गिरने से मुम्बई मुश्किल में आगयी थी लेकिन लास्ट के 2 ओवर में जिस तरह से पंड्या ने ताबरतोड़ छक्के लगाए और मुम्बई को एक अच्छे  स्कोर तक पहोचाया।   के तरफ से हार्दिक पांडेय और जोएस बटलर ने अछि पारी खेली।

वही पुणे के तरफ से अजिंक्ये रहने के 60 रन और कप्तान स्मिथ के 84 रन के शानदार पारी ने जीत को झोली में ला कर  रख दिया। मुंबई के 184  रन के जवाब में पुणे ने एक गेंद रहते हुए 187 रन सिर्फ 3 विकेट खो कर बना लिया।  पुणे इस बार अपने नए कप्तान के साथ मैदान में उतरी थी, धोनी को कप्तानी से हटा कर  स्मिथ को काटें बनाने की बात मीडिया में भोत चर्चा में था लेकिन अब इस जीत के बाद टीम के मालिक भी अपने फैसले पर संतुस्ट होंगे।






Abhishek Aryan



No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts