amz

Saturday, 29 April 2017

प्रभास की एक्शन फिल्म 'सहो' का टीज़र हुआ जारी, यहां देखिये।




 बाहुबली-2  के स्टार कलाकार प्रभास अपने फैंस को फिल्म सहो का टीज़र जारी कर के एक और तोफा दिया है। आपको बता दे कि प्रभाष की नई फिल्म सही का टीजर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म के टीज़र को देख कर लग रहा है कि ये फिल्म भी दर्शको के दिल में जगह बनाने वाली है। फिल्म 'सहो' का टीज़र हिंदी, तमिल और तेलगु में जारी किया गया है। प्रभास की ये एक एक्शन फिल्म है। फिल्म के टीज़र में सस्पेंस ही सस्पेंस दिख रहा है। फिल्म में प्रभाष के अलावा संपथ राज और नरसिम्हा राओ जैसे कलाकार है। फिल्म के डायरेक्टर सुजीत और म्यूजिक शंकर अहसान लॉय ने दिया है। यह फिल्म एक्शन से भरपूर है, इसके एक्शन के लिए दुनिया के बड़े एक्शन डायरेक्टर की मदत ली गई है। फिल्म को देश से बहार भी फिल्माया गया है।

फिल्म 'सहो' को बनाने में लगभग 150 करोड़ रूपये का खर्च हुआ है। सहो एक  सुपरहीरो एक्शन फिल्म है और बाहुबली के बाद प्रभास को इससे काफी उम्मीद है। प्रभास की इस फिल्म का टीज़र ‘बाहुबली-2’ के साथ रिलीज़ किया गया है और सिनेमा घरो में आपको इस फिल्म का टीज़र देखने को मिल जायेगा। इस फिल्म के टीज़र में प्रभास बोलते  हुए दिख रहे हैं ‘इट्स शो टाइम।    
 

फिल्म सहो एक बारे बजट फिल्म है और इससे लार्ज स्केल पर बनाया गया है। फिल्म में हॉलीवुड टाइप एक्शन सीन फिल्माया गया है। फिल्म के डायरेक्टर ने बताया है कि ये एक कमर्शियल फिल्म होगी जिसमे कुछ अलग करने की कोशिश की गई है और फिल्म का सरप्राइज आपको थिएटर में ही देखने को मिलेगा। फिल्म अगस्त 2018 में रिलीज़ होगी।


No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts