amz

Friday, 14 April 2017

ईद 2017 में बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान के साथ भिड़ेंगे बॉलीवुड के भैयाजी।



सलमान खान और सनी देओल की होगी टक्कर!



 ईद 2017 में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। बॉलीवुड के दो बरी फिल्म आमने सामने होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म ट्यूबलाइट और सनी देओल की फिल्म 'भैया जी सुपरहिट' एक ही दिन रिलीज़ होगी। सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ट्यूबलाइट का रिलीज़ डेट पहले से तय था लेकिन अब सनी देओल की फिल्म भैया जी सुपरहिट के प्रोडूसर ने इस फिल्म को ईद के मौके पर ही रिलीज़ करने का ऐलान किया है। अब इस साल ईद पर सलमान खान और सनी देओल आमने सामने होंगे, ऑडियंस के पास अब इस साल ईद में दो फिल्म का ऑप्शन होगा और देखना ये होगा कि कौन सी फिल्म बाज़ी मरती है। आपको बता दें कि फिल्म भैयाजी सुपरहिट को बनने में लगभग  6 वर्ष  का समय लगा है, तो उम्मीद है फिल्म में कुछ खास होगा और फिल्म अच्छी होगी। ''भैया जी सुपरहिट'' के प्रोड्यूसर का कहना है कि उनकी फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलेगी, फिल्म के प्रोडूसर ने ये भी कहा कि सलमान खान और सनी देओल अच्छे दोस्त है। अब देखना ये होगा कि इन दोनों दोस्त की भिड़ंत कितना मजेदार होता है और बाज़ी कौन मरता है।

No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts