amz

Wednesday, 19 April 2017

सोनू निगम का मौलाना को चैलेंज, खुद कटवाए बाल। जानिए पूरा मामला।





अजान के वक्त लाउडस्पीकर बजने के  मामले में सिंगर सोनू निगम ने बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस किया।सिंगर सोनू निगम  ने कहा कि मेरा किसी भी धर्म का अपमान करने का इरादा नहीं था , मेरे बात को गलत तरीके से पेश किया गया। सोनू निगम ने कहा कि मैंने अज़ान पर नहीं सिर्फ लाउडस्पीकर पर सवाल उठाया था। सोनू ने ये भी साफ किया कि  उन्होंने सिर्फ मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की बात नहीं बल्कि गुरूद्वारे और मंदिर में भी लाउडस्पीकर के इस्तमाल की बात कही थी। उन्होंने कहा मैं मुस्लिम विरोधी नहीं हूँ। सिंगर सोनू निगम का कहना था कि कोई  गलती हुई है तो मुझे माफ कीजियेगा , उन्होंने कहा  ये बात सिर्फ सोशल इदारे से  कही है इससे  धार्मिक का कोई लेना देना नहीं है। अपनी राय रखने का मुझे  पूरा हक है और मैं वही कह रहा  हूँ। एक मौलाना द्वारा फतुआ जारी किये जाने पर सोनू ने कहा कि मैं  खुद सर के बाल कटवाऊंगा और जो कटेगा वो एक मुस्लिम भाई है। आपको बता दे की बेस्ट बंगाल के एक मौलाना ने फतवा जारी कर के कहा था कि जो सोनू निगम के बाल कटवा कर और उसके गले में जूता डलवा कर घुमवायेगा उससे वो 10 लाख रुपया देगा। इसी के जवाब में सोनू ने खुद बाल करवाने का फैसला किया और अपने ही अंदाज में उस मौलाना को जवाब दिया ।   

No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts