कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल 10 की शुरुआत बेहद ही शानदार तरीके से किया और 10 विकेट से जीत हासिल किया। कोलकाता और गुजरात के बिच खेला गया िपल्ल 10 का ये तीसरा मैच था जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात लायंस ने 4 विकेट खो कर 183 रन बनाये। सुरेश रैना शानदार 68 रन बनाये जिसमे 7 चौके शामिल है, दिनेश कार्तिक ने भी बीच में रैना के साथ मिल कर एक अच्छा पारी खेली।कोलकाता ने अपनी पारी की शुरुआत ताबरतोड़ स्टाइल में किया और कप्तान गंभीर ने जो रिस्क लिया वो सफल रहा , जी हाँ क्रिस लीन से ओपनिंग करवाना कोलकाता के लिए काफी फायदेमंद रहा और बिना कोई विकेट खोये कोलकाता को 10 विकेट से जीत मिली। क्रिस लीन ने नॉट आउट 93 रन बनाये जिसके लिए उनको सिर्फ 41 बॉल खेलनी पारी, क्रिस लीन के बल्ले से 6 चौके और 8 छक्के निकले। कप्तान गंभीर ने भी क्रिस लीन का भरपूर साथ निभाए और 48 बॉल में नॉट आउट 76 रन बनाये। कोलकाता ने 15 ओवर से भी कम में अपना मैच जीत लिया ,इससे उसका रन रेट काफी अच्छा होगा। हाला की गुजरात की बॉलिंग और फील्डिंग दोनों ही भोत ख़राब थी। कप्तान रैना को इसपर भोत जल्दी धेयान देना होगा और साथ ही रविंद्र जडेजा और ब्रावो के टीम में न होना गुजरात को मंहगा पड़ा। कोलकाता पिछले पांच आईपीएल से लगातार अपना पहला मैच जीतते आ रहा है।
No comments:
Post a Comment