amz

Saturday, 8 April 2017

तीनो ख़ान को पीछे छोर अक्षय कुमार ने मरी बजी!

अक्षय कुमार : फिल्म - रुस्तम 
अक्षय कुमार ने तीनो ख़ान को पीछे छोर दिया है , जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट। 64 वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान हो चूका है जिसमे अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है, फिल्म रुस्तम के लिए अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया।  फिल्म रुस्तम में अक्षय कुमार की दमदार अदाकारी को खूब सराहा गया था और अब इसके लिए उनको नेशनल फिल्म  अवार्ड्स के नवाजा गया है। फिल्म रुस्तम एक नौसेना की अधिकारी की कहानी है जिसमे अक्षय कुमार उस अधिकारी का किरदार निभाया था और इलियाना डिक्रूज़ भी मुख्य भूमिका में नज़र आयी थी । फिल्म 1950 में हुआ नानावटी केस पर बनी हैं। फिल्म ने अच्छा  कारोबार करते हुए घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। 

No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts