amz

Sunday, 9 April 2017

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : जाने 31मार्च को रिलीज़ हुई फिल्म नाम शाबान की कमाई।


                  pic credit - film naam shabana trailor video on youtube from reliance entertainment         

अक्षय कुमार, तापसी पन्नू और मनोज वाजपेयी की फिल्म नाम शबाना 31  मार्च  को रिलीज़ हुयी।  अब तक की जानकारी के अनुसार फिल्म की कमाई फिल्म सिर्फ 28 करोड़ ही कमा पायी।  ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. फिल्म में जिस तरह के स्टार्स ने काम किया है और साथ में अक्षय कुमार,अनुपम खेर, डैनी डेंजोंगप्पा भी दिखे है , उस हिसाब से 28.25 करोड़ की कमाई बहुत कम मानी जा रही है। फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में है।  आपको बता दे की ये फिल्म 2015 में आई बेबी के एक किरदार पर आधारित है , जिसमे तापसी पन्नू एक अंडर कवर एजेंट की भूमिका में है। 

फिल्म - नाम शबाना
कास्ट - तापसी पन्नू ,अक्षय कुमार ,मनोज पजपेयी ,पृथ्वीराज सुकुमारन , अनुपम खेर ,ताहेर शब्बीर ,वीरेंदर सक्सेना ,डैनी डेंजोंगप्पा
डायरेक्टर - शिवम् नैर
रिलीज़ डेट - 31 मार्च 2017
टाइम - 2hrs 28mins


No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts