amz

Tuesday, 25 April 2017

आरएसएस मुखिया मोहन भगवत ने आमिर खान को दिया अवार्ड।











आरएसएस के मुखिया मोहन भागवत ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया है।  आमिर खान को यह सम्मान फिल्म 'दंगल' के लिए मिला है। फिल्म दंगल में उनके काम को काफी सराहा गया था और अब इस फिल्म के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। दीनानाथ मंगेशकर की 75वीं पुण्यतिथि पर मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस मुखिया मोहन भागवत ने महशूर एक्टर आमिर खान को दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड दिया। आपको बता दे कि लता मंगेशकर के परिवार द्वारा संचालित दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड 2017 के लिए आमिर खान को चुना गया था।

आमिर खान नहीं जाते है अवार्ड फंक्शन में।
आमिर खान लम्बे समय से अवार्ड फंक्शन में नहीं जाते है लेकिन खबर है कि लता मंगेशकर के कहने पर वो इस अवॉड फंक्शन में गए। आपको बता दे आमिर खान ने इस अवार्ड का श्रेय फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी को दिए। फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी भी वोहा मौजूद थे। 
 

वैजयंती माला को मिला सामान।

मशहूर एक्ट्रेस वैजयंती माला को भी सम्मान दिया गया। बॉलीवुड में महत्पूर्ण योगदान के लिए वैजयंती माला को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड दिया गया है। 












No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts