amz

Monday, 24 April 2017

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्विटर पर शेयर किया जबरदस्त मैसेज वाला वीडियो, यहां देखिये।





एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी प्लेकार्ड में लिखा हुआ मेसेज दिखा रहे है। विडिओ का नाम है 16.66%, बेहद ही स्ट्रांग मैसेज वाले वीडियो में वो बता रहे है कि जब वो अपना डीएनए टेस्ट करवाए और रिपोर्ट आया तो पता चला कि वो कई धर्मो से मिल कर बने है। वो बता रहे है कि वो 16.66% हिन्दू , 16.66% मुस्लिम, 16.66% सिख, 16.66% क्रिस्टाइन और बाकि 16.66% और दुनिया के दूसरे धर्म के है।  आगे वो बताते है, लेकिन जब मैं  अपने आत्मा से पूछा तो पता चला कि मैं 100 % आर्टिस्ट हूँ। इस वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बिना कुछ बोले ही बहोत कुछ कह दिए।   

No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts