amz

Tuesday, 18 April 2017

फिल्म 'ट्यूबलाइट' का टीज़र हुआ रिलीज़। जानिए इसके बारे में !





सलमान खान स्टारर फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का टीजर रिलीज हो गया है। सलमान खान के इस फिल्म का लोगो को बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने ट्वीट फिल्म के टीज़र को रिलीज़ किया, ये वीडियो 13 सेकंड का है। टीजर में कुछ बच्चे की आवाज है जो कह रहे हैं कि जल जा.. जल जा..और फिर ट्यूबलाइट जल जाता है। फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में है तो वही चीनी एक्ट्रेस ज्हू ज्हू के डेब्यू को लेकर लोगो में काफी उत्सुकता है। अब देखना ये है की चीनी एक्टर्स का क्या प्रभाव रहता है इस फिल्म में। कुछ दिन पहले फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने कहा था कि मई में ट्यूबलाइट का ट्रेलर रिलीज़ होगा। अगर अपने ये टीज़र नहीं देखा है तो देख लीजिये।

No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts