amz

Wednesday, 12 April 2017

अब पेट्रोल - डीज़ल के दाम रोजाना तय होंगे। 1 मई से लागु होगा पांच शहरों में !



देश के पांच शहरों में ये योजना 1 मई से लागु होगा।

 

अब पेट्रोल और डीज़ल के दाल रोजाना तय होगा, 1मई से ये योजना देश के 5 शहर में लागु होंगे। शुरुआत में ये योजना चंडीगढ़, जमशेदपुर, उदयपुर, पुद्चेरी और विशाखापटनम में लागू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि फील हाल ये पायलट प्रोजेक्ट है , अगर ये योजना सफल होता है तो आने वाले समय में पुरे देश में लागु किया जा सकता है। भारत की ऑयल कंपनी  इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पैट्रोलियम औरभारत पैट्रोलियम चाहती है कि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम अब रोजाना तय हो ,इसी के मद्ये नजर ये योजना 1 मई से इन 5 सेहरो में सुरु किया जायेगा । तो देखते है ये योजना कितना सफल होता है और जनता को इससे कितना फायदा होता है।

 

No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts