amz

Sunday, 9 April 2017

पाकिस्तान ने लगायी तापसी पन्नू की फिल्म 'नाम शबाना' पर बैन



          pic credit - film naam shabana trailor video on youtube from reliance entertainment     
तापसी पन्नू  और अक्षय कुमार की फिल्म 'नाम शबाना' को  पाकिस्तान ने रिलीज़ पर बैन लगा दिया। पकिस्तान ने पहले  कुछ सिन  को काटने के बाद फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दी थी. लेकिन  
इस्लामाबाद के एक सिनेमाघर में  एडिटिंग के बिना ही फिल्म को रिलीज़  कर दिया गया जिसके बाद पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड सख्त कदम उठाते हुए प फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया। पाकिस्तान के  सेंसर बोर्ड के  एक अधिकारी ने बताया  कि सेंसर बोर्ड को फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने कहा कि फिल्म में कुछ सिन आतंवाद से जुड़े थे जिससे दिखाना उचित नहीं था।

No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts