amz

Sunday, 16 April 2017

गौ रक्षा के नाम पर हो रहे हमलों के लिए एक्टर एजाज खान ने मोदी-योगी को ठहराया जिम्मेदार।




एक्टर एजाज खान ने एक नए विवाद में फस गए है ,दरअसल मामला ये है कि एजाज खान ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर गौ रक्षा के नाम पर हो रहे हमलों पर सवाल उठाए है।यहां तक तो ठीक था लेकिन  बात करते-करते जिस भाषा का यूज़  एजाज किये है उससे नया विवाद खरा होगया। वीडियो में एजाज खान बोल रहे हैं 'अगर आप लोग मर्द हो, माई के लाल हो – मोदी जी, योगी जी और गौ रक्षक, ये है हार्ले डेविडसन। हार्ले डेविडसन ये बेल्ट है, ये मैंने कल एयरपोर्ट से खरीदा है।  ये उसका बिल, इस बेल्ट पर 8 हजार रुपये खर्चा किया है मैंने, अब मैं गौ रक्षकों से, मोदी जी से और योगी जी से ये बोलता हूं कि हार्ले डेविडसन गाय माता का बेल्ट बेच रहा है,  दिस इज ए काऊ लेदर बेल्ट जो पूरे हिंदुस्तान में और पूरे वर्ल्ड में बिक रहा है , दम  बंद करवा कर  दिखाइए। इन दिनों अजाज़ खान अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे है कश्मीर में तो कही ऐसा तो नहीं कि ये बयान फिल्म की पब्लिसिटी के लिए दिया गया हो।

No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts