amz

Saturday, 15 April 2017

सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी!




सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ट्यूबलाइट इस साल ईद पर रिलीज़ होने वाला है। अब खबर आई है कि फिल्म का टीज़र जल्द ही अप्रैल के अंत तक रिलीज़ होगा। तो वही मई तक ट्रेलर भी रिलीज़ हो जायेगा। आपको बता दे की इस फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में है  तो वही चीनी एक्ट्रेस ज्हू ज्हू के डेब्यू को लेकर लोगो में काफी उत्सुकता है । कबीर खान फिल्म के डायरेक्टर है। अब देखना ये है की चीनी एक्टर्स का क्या प्रभाव रहता है इस फिल्म में।  ज्हू ज्हू  फिल्म में एक गहराई लाएगी ,ऐसा फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान का कहना है।
सलमान खान के फैंस के लिए ये अछि खबर है की इस महीना के अंत तक उनके मच अवेटेड फिल्म का टीज़र देखने को मिलेगा। फिल्म में सलमान खान का काफी दमदार किरदार है और कहा ये जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान ने अब तक का बेस्ट परफॉरमेंस दिया है। अब सब को फिल्म के टीज़र का इंतज़ार है ताकि हम सब  सलमान खान के कुछ झलक देख सके और उम्मीद करते है कि फिल्म का ट्रेलर भी जल्द देखने को मिले। 

No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts