amz

Tuesday, 11 April 2017

पकिस्तान ने भारत के पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को सुनाई मोत की सजा।

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने फांसी की सजा सुनाई है। पाकिस्तान ने कुलभूषण को रॉ का एजेंट बताते हुए जासूसी का आरोप लगाया था और वोहा के मिलिट्री कोर्ट ने फांसी की सजा दे दी। जबकि भारत की सरकार ने पाकिस्तान के आरोप को लगातार खंडन करती रही तब भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और झूठा आरोप  लगा कर कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुना दी है। इसपर भारत ने पाकिस्तान को चेताया है कि अगर फांसी की सजा दिया गया तो द्विपक्षीय संबंधों पर इसका प्रभाव पड़ेगा और साथ ही पकिस्तान इसका अंजाम भुगतने को तैयार रहे। अब देखना ये होगा की पकिस्तान पर इसका कितना असर परता है। आपको बता दे कि कुलभषण जाधव एक कार्गो कंपनी चलाता था और व्यापार के सिलसिले में ईरान गया था जहां से उसे अगवा कर के पाकिस्तान जाया गया।  पकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी बलूचिस्तान से दिखाया है जो की सरासर झूठ है। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज संसद में कहा कि कुलभूषण को बचने के लिए सर्कार हरसंभव प्रयास करेगी, शुष्मा ने ये भी कहा की उन्हें बचाने के लिए जो भी करना पड़ेगा सरकार करेगी। उन्होंने ये भी बताया कि जिस दिन ये घटना घटी है, उस दिन से लगातार मैं कुलभूषण जाधव के परिवार के संपर्क में हूँ । आपको बता दे कि  कुलभूषण जाधव का परिवार मुंबई में रहता है और इस खबर से काफी सदमे में है।


No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts