amz

Tuesday, 11 April 2017

भारत के सेंसर बोर्ड ने जिस फिल्म को किया बैन, अमेरिका के गोल्‍डन ग्‍लोब्‍स अवॉर्ड के लिए चुनी गई वो फिल्म


                                                                                                                                                                         'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' वो फिल्म है जिससे भारत के सेंसर बोर्ड ने बैन कर  दिया था. लेकिन अब अमेरिका मेंफिल्म गोल्‍डन ग्‍लोब्‍स अवॉर्ड के लिए चुनी गई है। जी हाँ आपको बता दे ये फिल्म प्रकाश झा प्रोडक्शन की है और हॉलीवुड फॉरिन प्रेस असोसिएशन द्वारा चुना गया है। लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' को लॉस एंजलिस में हुए भारतीय फिल्‍मोत्‍सव (आईएफएफएलए) में दिखाया गया था और इसे हॉलीवुड फॉरिन प्रेस असोसिएशन ने सेकेक्ट कर  लिया गया जहा अब इस फिल्म को गोल्‍डन ग्‍लोब्‍स अवॉर्ड के लिए एंट्री मिल गयी।  फिल्म के प्रोडूसर प्रकाश झा  है और डायरेक्‍टर अलंकारिता है तो वही कास्ट की बात करे तो फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, विक्रांत मैसी, रत्ना पाठक शाह, प्लाबिता बोरठाकुर और अहाना कुमरा अरोड़ा जैसे एक्टर्स  महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आये है। फिल्म चार महिलाओ की कहानी के ऊपर है जो समाज के कई नियम तोरती है।  उनके मुताबिक महिलाएं अपनी कल्पनाओं के बारे में खुलकर बात नहीं कर सकतीं, वे अपने को सिर्फ पुरुष के मानसिकता से ही नहीं देख सकती। फिल्म की कहानी छोटे से शहर में रहने वाली 4  महिलाओं की है जो अपने लिए आजादी  तलाश करने की कोशिश करती है। भारतीय सेंसर बोर्ड द्वारा लगाए इस बैन का  काफी विरोध हुआ था, सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर 'असंस्कारी' होने का हवाला देते हुए बैन लगा दिया था।  वही फिल्म के प्रोडूसर प्रकाश झा का कहना था की ये एक खूबसूरत फिल्म है जिसमे दिखाया गया है की महिलाये अपने मर्जी से अपनी आजादी की कल्पना कर  सकती है। इस फिल्म को दुनिया में कई जगह दिखाया गया था और हर जगह अच्छी रेस्पोंसे मिल रही है।   


No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts