amz

Showing posts with label Kattappa and Shivgami Devi ad video goes viral. Show all posts
Showing posts with label Kattappa and Shivgami Devi ad video goes viral. Show all posts

Friday, 5 May 2017

कट्टपा और राजमाता शिवगामी देवी का रोमांस हुआ वायरल.




फिल्म बाहुबली के मशहूर कलाकार कट्टपा और राजमाता शिवगामी देवी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो इंटरनेट पर काफी देखा जा रहा है। आपको बता दे कि अब तक स्क्रीन पर अपने कट्टप्पा और राजमाता शिवगामी देवी को जिस अंदाज में देखे है ये उससे बिलकुल अलग है। बाहुबली फिल्म में आप ने कट्टपा को राजमाता शिवगामी देवी का गुलाम सेवक के रूम में देखा है लेकिन इस वीडियो में कट्टप्पा और शिवगामी देवी रोमांस करते नजर आ फिल्म बाहुबली के मशहूर कलाकार कट्टपा और राजमाता शिवगामी देवी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो इंटरनेट पर काफी देखा जा रहा है।  आपको बता दे कि अब तक स्क्रीन पर अपने कट्टप्पा और राजमाता शिवगामी देवी को जिस अंदाज में देखे है ये उससे बिलकुल अलग है। बाहुबली फिल्म में आप ने कट्टपा को राजमाता शिवगामी देवी का गुलाम सेवक के रूम में देखा है लेकिन इस वीडियो में कट्टप्पा और शिवगामी देवी रोमांस करते नजर आ रहे है।
 

दरअसल बात ये है कि ये एक टीवी ऐड है जिसमे एक्टर सत्यराज और और एक्ट्रेस राम्या कृष्णा राजा - रानी के किरदार में रोमांस करते दिख रहे है। ये ऐड साउथ के एक टेक्सटाइल कंपनी के लिए बनाया गया है। इस ऐड में दिखाया गया है कि राजा यानि कट्टप्पा अपनी रानी यानि शिवगामी देवी के दिल का बार मानता है और सब कुछ ला कर देता है। इस सीन में कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जो लोग बाहुबली के फैन है और कट्टप्पा और राजमाता शिवगामी देवी को पहली बार फिल्म बाहुबली में जिस अंदाज में देखे है और अब उन्हें एक ऐड में रोमांस करते हुए देख रहे है, तो सोचिये उन फैन को कैसा लगा होगा। लोगो ने बाहुबली के किरदारों को अपने मन में ऐसे बसा लिया है जैसे कि वो सच में हो। शायद एहि वजह है कि लोग इससे हजम नहीं कर पा रहे है और वीडियो खूब वायरल हो रहा है।




 

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts