amz

Thursday, 20 April 2017

अमला का हमला हुआ बेकार, मुंबई की तूफानी जीत!






आज के आईपीएल मैच में एक धमाकेदर चेस देखने को मिला, मुंबई ने पंजाब को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुआ पंजाब ने एक बारे स्कोर खरा किया लेकिन मुंबई के बल्लेबाजों के सामने वो स्कोर काफी छोटा साबित हुआ। पंजाब की और से हाशिम अमला के शतक और कप्तान मैक्सवेल की धमाकेदार पारी की मदत से मुंबई के सामने पहाड़ जैसा 199 रन का विशाल  लक्ष्य रखा।  लेकिन जब मुंबई के बल्लेबाज बैटिंग करने आये तो पहले ओवर से ही जोरदार बैटिंग सुरु कर दी, जिसके वजह से पहले 6  ओवर में मुंबई  84  रन बना लिया और फिर नितीश राणा और बटलर की जोरदार पारी के मदत से 15. 3 ओवर में ही मुंबई 199 रन बना लिया। 199 रन बनाने हो और वो सिर्फ 15 ओवर में ही बन जाये तो आप समझ सकते है कि पंजाब के गेंदबाजों की  क्या हालत हुयी होगी। बटलर को 'मैन ऑफ़ द मैच' दिया गया। 
टॉप स्कोरर ऑफ़ मैच - हासिम अमला (पंजाब) नाबाद 104 रन ( 60 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के )
मुंबई की और से बटलर ने बनाए 77 रन (37 गेंद ) - 'मैन ऑफ़ द मैच'

No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts