amz

Thursday, 13 April 2017

रवीना टंडन ने पूछा पीएम मोदी से सवाल।



बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने पीम मोदी  और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से पूछे सवाल। आपको बता  दे कि पाकिस्तान द्वारा  कुलभूषण जाधव को फांसी का सजा सुनाने पर बॉलीवुड के कई सितारे नाराजगी जाता चुके है और अब रवीना ने भी नाराजगी जाहिर की है। रवीना ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को टैग करते हुए कुलभूषण जाधव के बारे में सवाल पूछा है कि ''क्या हम कुलभूषण जाधव को सिर्फ बैठकर मरते हुए देखेंगे''? इससे पहले गायक अभिजीत ने तो ये तक बोल दिया कि पाकिस्तानी दिखे तो उसको मर कर पेड़ पैर लटका दो। अभिनेता ऋषी कपूर और रणदीप हुड्डा भी अपनी बात रख चुके है। सलमान खान के पिता और लेखक सलीम खान ने भी नाराजगी जताई और लिखे 'एक बेगुनाह आदमी को मारना सारी इंसानियत को मारने के बराबर है। 

No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts