amz

Saturday, 29 April 2017

मॉडल सोनिका चौहान की सरक हादसे में मौत





कोलकाता : -  आज (शनिवार ) को  कोलकाता में मशहूर मॉडल और टेलीविजन होस्ट सोनिका चौहान की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। सोनिया चौहान और एक्टर विक्रम चटर्जी एक ही गारी में थे। मॉडल सोनिया चटर्जी की मोत होगयी जबकि  विक्रम चटर्जी घायल हो गए।  पुलिस के मुताबिक घटना सुबह लगभग साढ़े चार बजे की है जब एक्टर विक्रम और और मॉडल सोनिया अपनी एसयूवी में जा रहे थे, इसी दौरान रासबिहारी चौराहे के पास दूसरी लेन से आ रही गारी से बचने की कोशिश में उनकी गारी फुटपाथ पर चढ़ गयी। एक्टर विक्रम कार ड्राइव कर रहे थे जबकि सोनिया आगे बगल में बैठी थी। दुर्घटना के बाद वहा के अस्थानिये लोग दोनों को बहार निकल कर पास के निजी अस्पताल में ले गए जहा डॉक्टर ने सोनिया को मृत घोसित कर दिया और विक्रम को एडमिट कर लिया।  बताया जा रहा है कि एक्टर विक्रम अब खतरे से बहार है।   
 


No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts