amz

Monday, 17 April 2017

हैदराबाद की शानदार जीत! 'भुवि बने मैन ऑफ़ द मैच'.



वीवो आईपीएल 10 में आज के इस रोमांचक मैच में हैदराबाद ने पंजाब को 5 रन से हरा दिया। बेहद रोमांचक मुकाबले में आंखरी ओवर तक कहना मुश्किल था कि कौन सी टीम जीतेगी। लेकिन आंखरी ओवर में पंजाब के सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए और सिर्फ 5 रन से पीछे रह गए । पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की और से कप्तान वार्नर ने जुझारू पारी नाबाद अर्धशतक की मदद से सनराइज़र्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जबाब में पंजाब की शुरुआत काफी ख़राब रही और महज 84 रन पर 6 बैट्समेन आउट होगये।  लेकिन वोहरा के पारी ने पंजाब की उम्मीद जगा दी , वोहरा ने शानदार 95 रन बनाये।  लेकिन भुवनेश्वर कुमार के 5 विकेट वोहरा के पारी पर पानी फेर दिया और वोहरा के आउट होते ही हैदराबाद मैच जितने में कामयाब रही और पंजाब 154 रन ही बना सका। भुवनेश्वर कुमार को मन ऑफ़ द मैच चुना गया।

No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts