amz

Thursday, 20 April 2017

फिल्म 'ट्यूबलाइट का दूसरा पोस्टर हुआ रिलीज़। जानिए फिल्म के बारे में।





सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'ट्यूबलाइट का दूसरा पोस्टर रिलीज़ होगया है। दो  दिन पहले फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था। फिल्म के दूसरे पोस्टर में फिल्म स्टार सलमान खान चेक शर्ट और हाफ स्लीव स्वेटर पहने  हुए  हैं और साथ ही उनके गले में जूता भी लटका हुआ है। पोस्टर में सलमान खान सैलूट करते हुए नजर आ रहे है और पोस्टर के निचे युद्ध का दृश्य नजर आ रहा है। पोस्टर पर लिखा हुआ है ''क्या तुम्हे यकीन है''? कल भी एक पोस्टर रिलीज़ हुआ था जिसमे उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। पोस्टर देख कर लग रहा है कि फिल्म युद्ध पर बनी है। माना जा रहा है की फिल्म 1962 के इंडिया - चाइना युद्ध पर आधारित है और ऐसा पोस्टर देखकर भी लग रहा है। फिल्म में चीनी एक्ट्रेस ज्हू ज्हू का भी होना फिल्म की कहानी को उस युद्ध से रोड़ा जा सकता है । कबीर खान फिल्म के डायरेक्टर है और प्रोडूसर सलमान खान खुद है। फिल्म के कास्ट की बात करे तो फिल्म में सलमान खान के अलावा चीनी एक्ट्रेस ज्हू ज्हू, सोहेल खान, मोहम्मद जीशान अयूब जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिका में दिखेंगे। चीनी एक्ट्रेस ज्हू ज्हू के डेब्यू को लेकर लोगो में काफी उत्सुकता है। अब देखना ये है कि फिल्म में चीनी एक्टर्स का प्रभाव कितना परता है। फिल्म इस साल ईद पर रिलीज़ होगी।

No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts