amz

Tuesday, 25 April 2017

सचिन तेंदुलकर पर बने फिल्म का गाना 'हिन्द मेरी जींद' में देखिये सचिन का सफर।






 क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बर्थडे पर जारी किया गया उनके फिल्म का गाना 'हिन्द मेरी जींद'। मशहूर सिंगर ए. आर. रहमान ने सचिन के जन्मदिन पर उनकी फिल्म 'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स' का पहला गाना रिलीज कर दिया।गाना बहोत ही टचिंग है, इस गाने में सचिन के सफर को दिखाया गया है।  ए. आर. रहमान की आवाज में ये गाना बेहद शानदार है। गाने के बोल हैं। इस गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे।

फिल्म 'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स' सचिन तेंदुलकर के जिंदगी की कहानी है। फिल्म में सच्ची के सफर को दिखया गया है। फिल्म में सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर और उनके जीवन के कुछ अनसुनी कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म 26 मई को रिलीज़ होगी। आपको बता दें कि ये फिल्म डॉक्यू - ड्रामा है जिसमें  ज्यादातर ओरिजिनल सीन देखने को मिलेगा। फिल्म के ट्रेलर में धोनी भी दिख रहे है। फिल्म के प्रोडूसर रवि भगचंदका है और डायरेक्टर जेम्स अर्सकिन। अगर अपने ये गण नहीं देखी है तो देख लीजिये।  

No comments:

Post a Comment

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts