amz

Monday, 24 April 2017

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्विटर पर शेयर किया जबरदस्त मैसेज वाला वीडियो, यहां देखिये।





एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी प्लेकार्ड में लिखा हुआ मेसेज दिखा रहे है। विडिओ का नाम है 16.66%, बेहद ही स्ट्रांग मैसेज वाले वीडियो में वो बता रहे है कि जब वो अपना डीएनए टेस्ट करवाए और रिपोर्ट आया तो पता चला कि वो कई धर्मो से मिल कर बने है। वो बता रहे है कि वो 16.66% हिन्दू , 16.66% मुस्लिम, 16.66% सिख, 16.66% क्रिस्टाइन और बाकि 16.66% और दुनिया के दूसरे धर्म के है।  आगे वो बताते है, लेकिन जब मैं  अपने आत्मा से पूछा तो पता चला कि मैं 100 % आर्टिस्ट हूँ। इस वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बिना कुछ बोले ही बहोत कुछ कह दिए।   

Sunday, 23 April 2017

क्या नया कॉमेडी शो लाने की तयारी में है सुनील ग्रोवर?






 कुछ समय पहले सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बिच झगड़ा हुआ था जिसके बाद से सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा शो' को छोर चुके है। आपको बता दे कि झगड़ा फ्लाइट में हुआ था जब कपिल शर्मा और उनकी टीम ऑस्ट्रेलिआ से लौट रही थी। कपिल शर्मा पर आरोप लगा की वो सुनील ग्रोवर पर जूते फेके और कॉलर भी पकड़े। खबर थी कि कपिल शर्मा शराब की पूरी बोतल पि चुके थे जिससे वो काफी नशे में थे। इस झगड़ा का असर 'द कपिल शर्मा शो' पर देखने को मिला, सुनील ग्रोवर, अली अजगर और चन्दन प्रभाकर ने शो की शूटिंग बंद कर दिया। 'शो' के मशहूर कलाकार डॉ गुलाटी , नानी और चाय वाला के न होने से इसका असर 'द कपिल शर्मा शो' के टीरपी पर देखने को मिला। शो की  टीरपी काफी गिरने लगी और सोनी चैनल को इसका नुक्सान झेलना परा।   
कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर से माफ़ी भी मांगे, खबर थी कि सिद्धू भी सुनील ग्रोवर को मनाये लेकिन वो नहीं माने। ये बात तो साफ़ होगयी की अब सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा शो'को नहीं करने वाले। कुछ दिन पहले भी खबर आई थी की सुनील ग्रोवर एक नया शो ले कर आ रहे है, अब लोगो को इस बात का इंतज़ार है की सुनील किश चैनल पर और कौन से शो लेकर आएंगे।  

नया शो का ऑफर।   

खबर है कि सुनील ग्रोवर को स्टार प्लस के तरफ से एक कॉमेडी शो को होस्ट करने का ऑफर मिला था, इस शो में अक्षय कुमार भी नजर आएंगे। अक्षय कुमार शो में कॉमेडी को जज करते नजर आ सकते है।  लेकिन सुनील ग्रोवर ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है। स्टार प्लस के शो को नहीं करना मतलब ये लग रहा है कि सुनील ग्रोवर सोनी चैनल पर ही एक नया शो लाने की तयारी में है। सोनी चैनल के नए शो में सुनील के साथ अली अजगर और चन्दन प्रभाकर भी नजर आएंगे। ये खबर अभी कन्फर्म नहीं है लेकिन ऐसी ही खबर सुनने को मिल रही है। अब ये तो आने वाला समय ही बताएगा की सुनील ग्रोवर कहा जाने वाले है।       

सोनू निगम ने ट्विटर पर शेयर किया अजान का वीडियो और लिखा 'गुड मॉर्निंग इंडिया.




मशहूर सिंगर सोनू निगम कुछ दिन पहले एक विवाद में पर गए थे ,मामला था उनका एक ट्वीट जो अजान के वकत इस्तमाल होने वाले लाउडस्पीकर के ऊपर था। सोनू निगम ने लाउडस्पीकर के इस्तमाल को  कह दिया था ,जिसके बाद बहोत विवाद खरा होगया था। आज सुबह सोनू निगम ने ट्विटर पर सुबह के अजान का एक वीडियो शेयर किया और लिखा गुड मॉर्निंग इंडिया। इस वीडियो में सुबह के अजान की आवाज सुनाई दे रही है।

इस मामले पर काफी विवाद हो चूका है।
मामला ये था की सोनू निगम ने मस्जिद ने अजान के वक्त होने वाले लोउद्स्पीकर पर सवाल उठाये थे।  सोनू का कहना था की सुबह के वक्त अजान के आवाज से नींद ख़राब हो जाती है। इसको लेकर उन्होंने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकलते हुए लिखा कि मैं मुस्लिम नहीं हूँ लेकिन रोज सुबह मुझे अजान की आवाज से उठना पड़ता है। उन्होंने इससे धर्म के नाम पर गुंडागर्दी तक बोल दिया था।


सोनू के बयान पर विवाद।
सोनू निगम के इस ट्वीट पर काफी विवाद हुआ था, बॉलीवुड से लेकर नेताओ ने अपनी - अपनी राय दिया। कुछ लोग सोनू निगम के बयान से सहमति जताई तो कुछ ने उनके बयान की निंदा भी किया। सोशल मीडिया पर लोगो के बिच ये चर्चा काफी चला। सोनू निगम खिलाफ फतवा तक जारी किया गया,  वेस्ट बंगाल के एक मौलाना ने फतवा जारी कर कहा कि जो आदमी सोनू निगम का सिर मुंडवा कर, फटे जूतों की माला पहना कर पूरे देश में घुमाएगा तो वे उसे 10 लाख रुपए का इनाम देंगे। जिससे नाराज हो कर सोनू निगम ने अपना सर मुंडा लिए और उस मौलाना को जवाब दिया।


प्रेस कांफ्रेंस कर दिया सफाई।
जब मामला बढ़ने लगा तो सोनू निगम ने प्रेससकंफेरेंस कर के अपनी सफाई दिया और कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से लिया गया। उन्होंने कहा कि मेरा मकसद किसी धर्म को गलत कहना या अजान के खिलाफ नहीं था, मेरा विरोध सिर्फ लाउडस्पीकर का था । सोनू ने कहा की वो सभी जगहों पर इस्तेमाल होने वाले लाउडस्पीकर के बारे में था चाहे वो मस्जिद ,मंदिर गुरुद्वारे या चर्च हो। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने  अपना सर मुंडवाने जा रहा हु और जो नाइ मेरा बाल कटेगा वो एक मुस्लिम ही है। जीके बाद सोनू ने अपना सर मुंडवाए।


धार्मिक भावना भड़काने का मामला।
सोनू निगम पर दर्ज हुआ केस, अजान वाले विवाद के लिए शनिवार को पुणे में सिंगर सोनू निगम पर केस दर्ज करने की अर्जी दी गई।  सोनू पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा है, अनवर शेख नाम के व्येक्ति ने पुणे की अदालत में केस दर्ज करने की अर्जी दी है।

Saturday, 22 April 2017

धोनी में अभी दम बाकि है, पुणे को दिलाई शानदार जीत।




सुपर सैटरडे के पहले मैच में धोनी अपने पुराने अंदाज में नजर आये। बात कर रहे है आज के पुणे और हैदराबाद के मैच की जहा पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने पुणे के सामने 177 रनो का स्कोर खरा किया। हैदराबाद के तरफ से बैटिंग करते हुए ऑनरिकेज़ ने आखरी ओवर तेजी से रन बनाये। शिखर धवन ने 30 रन बनाये तो वही कपटिन वार्नर ने  40 गेंदों पर सिर्फ 42 रन बनाये। जिसके बतौलत पुणे ने 176 रन बनाये।  जवाब में बैटिंग करते हुए पुणे थोड़ी मुश्किल में नजर आई लेकिन धोने अपने पुराने अंदाज में दिखे और बड़े ही आसानी से चोक और छक्के लगते दिखे। आखरी 3 ओवर में पुणे को 47 रन बनाने थे जो की हैदराबाद के स्ट्रांग बोलिंग लाइनअप के सामने इतना आसान नहीं था लेकिन धोनी के धैर्य ने आसान बना दिया। धोनी ने शानदार 61 रन बनाये जिसके लिए उन्होंने 34  बॉल का सामना किया। बहोत दिन बाद धोनी अपने पूरा अंदाज़ में दिखे और आईपीएल 10 में पहला अर्धशतक बनाये जिसके लिए उन्हें  मन ऑफ़ द मैच दिया गया।   

Thursday, 20 April 2017

अमला का हमला हुआ बेकार, मुंबई की तूफानी जीत!






आज के आईपीएल मैच में एक धमाकेदर चेस देखने को मिला, मुंबई ने पंजाब को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुआ पंजाब ने एक बारे स्कोर खरा किया लेकिन मुंबई के बल्लेबाजों के सामने वो स्कोर काफी छोटा साबित हुआ। पंजाब की और से हाशिम अमला के शतक और कप्तान मैक्सवेल की धमाकेदार पारी की मदत से मुंबई के सामने पहाड़ जैसा 199 रन का विशाल  लक्ष्य रखा।  लेकिन जब मुंबई के बल्लेबाज बैटिंग करने आये तो पहले ओवर से ही जोरदार बैटिंग सुरु कर दी, जिसके वजह से पहले 6  ओवर में मुंबई  84  रन बना लिया और फिर नितीश राणा और बटलर की जोरदार पारी के मदत से 15. 3 ओवर में ही मुंबई 199 रन बना लिया। 199 रन बनाने हो और वो सिर्फ 15 ओवर में ही बन जाये तो आप समझ सकते है कि पंजाब के गेंदबाजों की  क्या हालत हुयी होगी। बटलर को 'मैन ऑफ़ द मैच' दिया गया। 
टॉप स्कोरर ऑफ़ मैच - हासिम अमला (पंजाब) नाबाद 104 रन ( 60 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के )
मुंबई की और से बटलर ने बनाए 77 रन (37 गेंद ) - 'मैन ऑफ़ द मैच'

फिल्म 'ट्यूबलाइट का दूसरा पोस्टर हुआ रिलीज़। जानिए फिल्म के बारे में।





सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'ट्यूबलाइट का दूसरा पोस्टर रिलीज़ होगया है। दो  दिन पहले फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था। फिल्म के दूसरे पोस्टर में फिल्म स्टार सलमान खान चेक शर्ट और हाफ स्लीव स्वेटर पहने  हुए  हैं और साथ ही उनके गले में जूता भी लटका हुआ है। पोस्टर में सलमान खान सैलूट करते हुए नजर आ रहे है और पोस्टर के निचे युद्ध का दृश्य नजर आ रहा है। पोस्टर पर लिखा हुआ है ''क्या तुम्हे यकीन है''? कल भी एक पोस्टर रिलीज़ हुआ था जिसमे उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। पोस्टर देख कर लग रहा है कि फिल्म युद्ध पर बनी है। माना जा रहा है की फिल्म 1962 के इंडिया - चाइना युद्ध पर आधारित है और ऐसा पोस्टर देखकर भी लग रहा है। फिल्म में चीनी एक्ट्रेस ज्हू ज्हू का भी होना फिल्म की कहानी को उस युद्ध से रोड़ा जा सकता है । कबीर खान फिल्म के डायरेक्टर है और प्रोडूसर सलमान खान खुद है। फिल्म के कास्ट की बात करे तो फिल्म में सलमान खान के अलावा चीनी एक्ट्रेस ज्हू ज्हू, सोहेल खान, मोहम्मद जीशान अयूब जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिका में दिखेंगे। चीनी एक्ट्रेस ज्हू ज्हू के डेब्यू को लेकर लोगो में काफी उत्सुकता है। अब देखना ये है कि फिल्म में चीनी एक्टर्स का प्रभाव कितना परता है। फिल्म इस साल ईद पर रिलीज़ होगी।

Wednesday, 19 April 2017

सोनू निगम का मौलाना को चैलेंज, खुद कटवाए बाल। जानिए पूरा मामला।





अजान के वक्त लाउडस्पीकर बजने के  मामले में सिंगर सोनू निगम ने बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस किया।सिंगर सोनू निगम  ने कहा कि मेरा किसी भी धर्म का अपमान करने का इरादा नहीं था , मेरे बात को गलत तरीके से पेश किया गया। सोनू निगम ने कहा कि मैंने अज़ान पर नहीं सिर्फ लाउडस्पीकर पर सवाल उठाया था। सोनू ने ये भी साफ किया कि  उन्होंने सिर्फ मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की बात नहीं बल्कि गुरूद्वारे और मंदिर में भी लाउडस्पीकर के इस्तमाल की बात कही थी। उन्होंने कहा मैं मुस्लिम विरोधी नहीं हूँ। सिंगर सोनू निगम का कहना था कि कोई  गलती हुई है तो मुझे माफ कीजियेगा , उन्होंने कहा  ये बात सिर्फ सोशल इदारे से  कही है इससे  धार्मिक का कोई लेना देना नहीं है। अपनी राय रखने का मुझे  पूरा हक है और मैं वही कह रहा  हूँ। एक मौलाना द्वारा फतुआ जारी किये जाने पर सोनू ने कहा कि मैं  खुद सर के बाल कटवाऊंगा और जो कटेगा वो एक मुस्लिम भाई है। आपको बता दे की बेस्ट बंगाल के एक मौलाना ने फतवा जारी कर के कहा था कि जो सोनू निगम के बाल कटवा कर और उसके गले में जूता डलवा कर घुमवायेगा उससे वो 10 लाख रुपया देगा। इसी के जवाब में सोनू ने खुद बाल करवाने का फैसला किया और अपने ही अंदाज में उस मौलाना को जवाब दिया ।   

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts