amz

Saturday, 29 April 2017

मॉडल सोनिका चौहान की सरक हादसे में मौत





कोलकाता : -  आज (शनिवार ) को  कोलकाता में मशहूर मॉडल और टेलीविजन होस्ट सोनिका चौहान की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। सोनिया चौहान और एक्टर विक्रम चटर्जी एक ही गारी में थे। मॉडल सोनिया चटर्जी की मोत होगयी जबकि  विक्रम चटर्जी घायल हो गए।  पुलिस के मुताबिक घटना सुबह लगभग साढ़े चार बजे की है जब एक्टर विक्रम और और मॉडल सोनिया अपनी एसयूवी में जा रहे थे, इसी दौरान रासबिहारी चौराहे के पास दूसरी लेन से आ रही गारी से बचने की कोशिश में उनकी गारी फुटपाथ पर चढ़ गयी। एक्टर विक्रम कार ड्राइव कर रहे थे जबकि सोनिया आगे बगल में बैठी थी। दुर्घटना के बाद वहा के अस्थानिये लोग दोनों को बहार निकल कर पास के निजी अस्पताल में ले गए जहा डॉक्टर ने सोनिया को मृत घोसित कर दिया और विक्रम को एडमिट कर लिया।  बताया जा रहा है कि एक्टर विक्रम अब खतरे से बहार है।   
 


प्रभास की एक्शन फिल्म 'सहो' का टीज़र हुआ जारी, यहां देखिये।




 बाहुबली-2  के स्टार कलाकार प्रभास अपने फैंस को फिल्म सहो का टीज़र जारी कर के एक और तोफा दिया है। आपको बता दे कि प्रभाष की नई फिल्म सही का टीजर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म के टीज़र को देख कर लग रहा है कि ये फिल्म भी दर्शको के दिल में जगह बनाने वाली है। फिल्म 'सहो' का टीज़र हिंदी, तमिल और तेलगु में जारी किया गया है। प्रभास की ये एक एक्शन फिल्म है। फिल्म के टीज़र में सस्पेंस ही सस्पेंस दिख रहा है। फिल्म में प्रभाष के अलावा संपथ राज और नरसिम्हा राओ जैसे कलाकार है। फिल्म के डायरेक्टर सुजीत और म्यूजिक शंकर अहसान लॉय ने दिया है। यह फिल्म एक्शन से भरपूर है, इसके एक्शन के लिए दुनिया के बड़े एक्शन डायरेक्टर की मदत ली गई है। फिल्म को देश से बहार भी फिल्माया गया है।

फिल्म 'सहो' को बनाने में लगभग 150 करोड़ रूपये का खर्च हुआ है। सहो एक  सुपरहीरो एक्शन फिल्म है और बाहुबली के बाद प्रभास को इससे काफी उम्मीद है। प्रभास की इस फिल्म का टीज़र ‘बाहुबली-2’ के साथ रिलीज़ किया गया है और सिनेमा घरो में आपको इस फिल्म का टीज़र देखने को मिल जायेगा। इस फिल्म के टीज़र में प्रभास बोलते  हुए दिख रहे हैं ‘इट्स शो टाइम।    
 

फिल्म सहो एक बारे बजट फिल्म है और इससे लार्ज स्केल पर बनाया गया है। फिल्म में हॉलीवुड टाइप एक्शन सीन फिल्माया गया है। फिल्म के डायरेक्टर ने बताया है कि ये एक कमर्शियल फिल्म होगी जिसमे कुछ अलग करने की कोशिश की गई है और फिल्म का सरप्राइज आपको थिएटर में ही देखने को मिलेगा। फिल्म अगस्त 2018 में रिलीज़ होगी।


Friday, 28 April 2017

Movie Review : बाहुबली-2 द कन्क्लूज़न, फिल्म में क्या खास है।





जिस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार था वो  रिलीज़ होगया है। नाम बताने की जरुरत नहीं है लेकिन फिर भी हम बता देते है, वो फिल्म है बाहुबली -2 द कन्क्लूज़न। 2015 में जब बाहुबली 1st आया था तो अपने साथ एक सवाल छोर गया कि कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा ? लेकिन ये फिल्म इस सवाल से कही  ज्यादा ऊपर है। ये सवाल का  जवाब तो जानना ही है लेकिन इस फिल्म में  देखने बहोत कुछ है।


स्टारकास्ट- 
 प्रभाष, तमन्ना भाटिया, राणा डग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णण, सत्यराज़
निर्देशक- एसएस राजामौली
लेखक- के.वी. विजयेन्द्र प्रसाद

क्यों देखे 
 पहली बात आपको जाना हो की कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? लेकिन इसके अलावा भी फिल्म में  बहोत  के लिए।
बाहुबली 2  द कन्क्लूज़न में आपको 3 चीज़ का मिक्सचर मिलेगा जो की एक फिल्म को अच्छा बनता है।
1. इमोशन
2 . एक्शन
3 . एंटरटेनमेंट ( कॉमेडी )

इसके अलावा फिल्म का भव्य सेट, खूबसूरत लोकेशन, अच्छी सिनेमेटोग्राफी और हॉलीवुड के फिल्मो का एक झलक इस फिल्म में देखने को मिलेगा।


फिल्म की कहानी। : -  
बाहुबली 1st जहां ख़त्म होती है बाहुबली 2 की शुरुआत वहीं से फ्लैशबैक में होती है। पहले दर्शकों को बाहुबली 1st पार्ट का एक संक्षेप में परिचय दिया जाता है और फिर कहानी शुरु होती है कि - कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

अमरेन्द्र बाहुबली यानि की प्रभाष ताकतवर योद्धा है। महिष्मति राज्य की रानी शिवगामी का बेटा भल्लालदेव यानि राणा दगुबत्ती है। अमरेंद्र बाहुबली को उन्होंने बेटे की तरह  मानती है और अमरेंद्र बाहुबली को राजा घोषित कर देती है। ये बात भल्लादेव को पसंद नहीं आता है। फिर सुरु होता है भल्लादेव और उसके पिता की शाजिश जिसमे बाहुबली को अपनी जान तक गवानी परती है। कटप्पा बाहुबली का वफादार सेनापति होता है। फिर दिखाया गया है कि किस तरह बाहुबली का बेटा महेन्द्र बाहुबली बदला लेता है और अपना राजपाट वापस लेगा।

फिल्म का 1st हाफ काफी अच्छा है लेकिन सेकंड हाफ यानि की इंटरवल के बाद फ़िल्म फ़ास्ट हो जाती है। इंटरवल के बाद फिल्म  देखना होगा क्यों की सब कुछ जल्दी जल्दी हो रहा होता है। इसका वजह ये है कि फिल्म को समय रहते ख़तम करना।

परफॉरमेंस
फिल्म में अदाकारी की बात करे तो प्रभाष अपने दोनों की किरदारों में काफी इम्प्रेस किया है। प्रभाष की पर्फोर्मस बेस्ट है, उन्होंने हर तरह के सिन को बखूबी निभाया है चाहे वो इमोशन हो, रोमांस हो या फिर एक्शन।
अगर दूसरे कलाकारों की बात करे तो राणा ने भी अपने किरदार पे काफी मेहनत किया है और प्रभाष को टक्कर देते देखा जा सकता है। तो वही तमन्ना, राम्या, अनुष्का की बात करे तो फिल्म अच्छी पर्फोर्मस दिया है तो वही सत्यजीत यानि कट्टपा एक बार फिर से अपने आप को साबित किया है।

म्यूजिक
म्यूजिक की बात करे तो फिल्म में म्यूजिक कुछ खास नहीं। फिल्म का म्यूजिक आपको निराश कर सकता है । ऐसा लगता है कि फिल्म के म्यूजिक पर ज्यादा धेयान नहीं दिया गया है। वैसे फिल्म में एक ही गाना मुख्य रूप से है जो अमरेन्द्र बाहुबली और देवसेना के बीच में दिखाया गया है। फिल्म में बाकी गाने की बात करे तो वो बैकग्राउंड म्यूजिक का हिस्सा हैं।

डायरेक्शन
डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपने काम से लोगो को काफी इम्प्रेस किया है। उन्होंने भारतीय सिनेमा को एक नयी उचाई दिया है। फिल्म का डायरेक्शन काफी अच्छा है  और एसएस राजामौली ने छोटे से छोटे सिन पर अच्छा काम किया है और जो वो दिखाना चाहते है वो स्क्रीन पर बखूबी दिखाया है।  


देखे या नहीं देखे।
बाहुबली - 2 एक ऐसी फिल्म है जिससे लोग काफी दिनों तक याद रखेंगे। इस फिल्म में आपको अच्छी सिनेमेटोग्राफी और अदाकारी के साथ भव्य सेट और स्पेशल इफ़ेक्ट देखने को मिलेगा। फिल्म अच्छी एंटरटेनमेंट है, फिल्म आपको कही बोर नहीं करेगी तो बारे स्क्रीन पर देखने का मौका क्यों छोरना। कही बाद में बारे स्क्रीन पर नहीं देखने का अफ्सों न रह जाये। तो जाइये  बाहुबली 2  देखिये और खुद जानिए कि कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?  


 

बाहुबली- 2 पब्लिक रिएक्शन, जानिए 1st शो के बाद लोग क्या कह रहे है।




बाहुबली -2 आज रिलीज़ होगयी है और लोग 1st शो देख कर निकले तो क्या बोले ये बताएंगे आपको। फिल्म के बारे में में काफी हाइप था, लोग बेसब्री से फिल्म का इन्तजार कर रहे थे। आखिर लोगो को जानना जो था कि कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा ? आज जो लोग मूवी देखे होंगे उनको ये जवाब मिल गया होगा। फिल्म को देखने के लिए दर्शको में काफी क्रेज देखा गया। हैदराबाद में तो कई थेटर्स के बहार मेला लगा हुआ है और लोग प्रभाष के कटआउट को दूध से नहलाते दिखे। प्रभाष स्टारर 'बाहुबली 2 द कन्क्लूसन' एक काल्पनिक युद्ध पर आधारित फिल्म है। बाहुबली 1st में जहा फिल्म ख़तम हुयी थी वही से कहानी आगे सुरु होती है।


बाहुबली -2 इंडियन फिल्म हिस्ट्री में ऐसी सिक्वेल फिल्म है जिसका इंतज़ार इतने बेसब्री से किया जा रहा था। साउथ इंडियन फिल्म होने के बावजूद ये फिल्म पुरे इंडियन और ओवरसीज़ ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब हुआ।

ऑडियंस जब फिल्म देख कर निकले तो उनमे काफी उत्साह देखने को मिला। लोग बहोत खुश दिखे, लोगो ने फिल्म का तारीफ किया लेकिन लोगो का कहना था की फिल्म का इतना ज्यादा हाइप बना दिया गया था जितना नहीं है। कुछ ऑडियंस का कहना है कि फिल्म का vfx और एनीमेशन अच्छा नहीं है। लोग vfx के काम पर थोड़ा निराश दिखे। फैंस के मुताबिक फिल्म की vfx और एनीमेशन अच्छा होना चाहिए था। फैंस का कहना है कि बाहुबली 1st जैसी vfx नहीं है। आपको बता दे की vfx एक मंहगी तकनीक है और इसको अच्छा बनाने के लिए काफी टाइम देना परता है जो अमूनन इंडियन फिल्म में उतना अच्छा नहीं होता है।

प्रभाष और तम्मना।
फैंस को प्रभाष की एक्टिंग पसंद आयी है।  ऑडियंस के मुताबिक प्रभाष और तम्मना की पर्फोर्मस काफी अच्छा है। तमन्ना एक योद्धा के किरदार में है जो ऑडियंस को पसंद आया। प्रभाष अपने दोनों ही किरदार में लोगो को इम्प्रेस किया है।

मुख्य विलेन 
फिल्म के मुख्य विलेन भल्लादेव है यानि राणा दग्गुबाती, लोगो को भल्लादेव की पर्फोर्मस कुछ खास नहीं लगी। कुछ फंस के मुताबिक भल्लादेव ओवर एक्टिंग करते नजर आये।


  


Thursday, 27 April 2017

अभिनेता विनोद खन्ना का निधन।





मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना अब हमारे बीच नहीं रहे। आज मुंबई के अम्बानी हॉस्पिटल में उन्होंने आंखरी सांस लिए। विनोद खन्ना काफी दिनों से बीमार थे और उन्होंने अपनी आखिरी सांस 70 साल की उम्र में ली। विनोद खन्ना का जन्म 6 ओक्टुबर 1947 को पेशावर पाकिस्तान में हुआ था और इंडिया पाकिस्तान के विभाजन के बाद उनका परिवार मुंबई आगया। विनोद खन्ना अपनों फिल्मी सफर की शुरुआत 1968 में फिल्म मन का मीत से किया था। उन्होंने इस फिल्म में खलनायक के भूमिका में सुरुआर किया था। बतौर हीरो उनका पहला फिल्म 1971 में हम तुम और वो आया था। विनोद खन्ना की आखिरी फिल्म 2015  में दिलवाले आई थी जिसमे वो शाहरूख खान के साथ नजर आये थे। विनोद खन्ना 141 फिल्मो में काम कर चुके है। विनोद खन्ना की पोलिटिकल करियर भी काफी सफर रही, वो गुरुदासपुर से सांसद थे। विनोद खन्ना की निधन के साथ ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। हम सब ने एक दिगज कलाकार को खो दिया। 

 



Tuesday, 25 April 2017

आरएसएस मुखिया मोहन भगवत ने आमिर खान को दिया अवार्ड।











आरएसएस के मुखिया मोहन भागवत ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया है।  आमिर खान को यह सम्मान फिल्म 'दंगल' के लिए मिला है। फिल्म दंगल में उनके काम को काफी सराहा गया था और अब इस फिल्म के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। दीनानाथ मंगेशकर की 75वीं पुण्यतिथि पर मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस मुखिया मोहन भागवत ने महशूर एक्टर आमिर खान को दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड दिया। आपको बता दे कि लता मंगेशकर के परिवार द्वारा संचालित दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड 2017 के लिए आमिर खान को चुना गया था।

आमिर खान नहीं जाते है अवार्ड फंक्शन में।
आमिर खान लम्बे समय से अवार्ड फंक्शन में नहीं जाते है लेकिन खबर है कि लता मंगेशकर के कहने पर वो इस अवॉड फंक्शन में गए। आपको बता दे आमिर खान ने इस अवार्ड का श्रेय फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी को दिए। फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी भी वोहा मौजूद थे। 
 

वैजयंती माला को मिला सामान।

मशहूर एक्ट्रेस वैजयंती माला को भी सम्मान दिया गया। बॉलीवुड में महत्पूर्ण योगदान के लिए वैजयंती माला को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड दिया गया है। 












सचिन तेंदुलकर पर बने फिल्म का गाना 'हिन्द मेरी जींद' में देखिये सचिन का सफर।






 क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बर्थडे पर जारी किया गया उनके फिल्म का गाना 'हिन्द मेरी जींद'। मशहूर सिंगर ए. आर. रहमान ने सचिन के जन्मदिन पर उनकी फिल्म 'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स' का पहला गाना रिलीज कर दिया।गाना बहोत ही टचिंग है, इस गाने में सचिन के सफर को दिखाया गया है।  ए. आर. रहमान की आवाज में ये गाना बेहद शानदार है। गाने के बोल हैं। इस गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे।

फिल्म 'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स' सचिन तेंदुलकर के जिंदगी की कहानी है। फिल्म में सच्ची के सफर को दिखया गया है। फिल्म में सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर और उनके जीवन के कुछ अनसुनी कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म 26 मई को रिलीज़ होगी। आपको बता दें कि ये फिल्म डॉक्यू - ड्रामा है जिसमें  ज्यादातर ओरिजिनल सीन देखने को मिलेगा। फिल्म के ट्रेलर में धोनी भी दिख रहे है। फिल्म के प्रोडूसर रवि भगचंदका है और डायरेक्टर जेम्स अर्सकिन। अगर अपने ये गण नहीं देखी है तो देख लीजिये।  

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts