‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में आमिर खान मुख्य भूमिका में है। ये फिल्म यशराज बैनर के अंदर बन रही है। फिल्म में आमिर खान के अपोजिट कौन हेरोइन होगी अब तक फाइनल नहीं हुआ है लेकिन आज कल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। ये तस्वीर दंगल गर्ल फातिमा सना शेख की है जिसमें उनका लुक काफी बदला हुआ है , खबर के मुताबिक बताया ये जा रहा है कि ये तस्वीर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के लुक टेस्ट के दौरान का है। खबर ये है कि फातिमा सना शेख इस फिल्म में आमिर खान के अपोजिट रोल के लिए लुक टेस्ट दिया है जिसके बाद ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। फैक्ट ये भी है कि आमिर खान कभी भी अपनी फिल्म में हेरोइन को रिपीट नहीं करते और फिल्म दंगल में फातिमा काम कर चुकी है। अब जब तक फिल्म के मेकर्स ऑफिशियली नहीं बताएंगे तब तक कुछ भी कह पाना मुश्किल है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी काम कर रहे है, आपको बता दे कि हाल ही में उनकी एक तस्वीर सामने आई थी और बताया जा रहा था कि इस फिल्म में अमिताभ बचन का लुक ऐसा होगा लेकिन अमिताभ बचन ने ट्विटर पर बताया कि ये लुक उनके एक विज्ञापन का है किसी फिल्म का नहीं। फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य जिन्हे धूम सीरीज ,गुरु, रावण जैसे फिल्म के लिए जाना जाता है। फिल्म 2018 दिवाली पर रिलीज़ होगी।
News24 Entertainment is a online hindi news blog where you get current news of entertainment, sports and some soft news.News24 Entertainment keeps the reader with current and true happening and event of entertainment.
amz
Monday, 17 April 2017
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में आमिर खान की हेरोइन हो सकती है ये दंगल गर्ल।
‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में आमिर खान मुख्य भूमिका में है। ये फिल्म यशराज बैनर के अंदर बन रही है। फिल्म में आमिर खान के अपोजिट कौन हेरोइन होगी अब तक फाइनल नहीं हुआ है लेकिन आज कल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। ये तस्वीर दंगल गर्ल फातिमा सना शेख की है जिसमें उनका लुक काफी बदला हुआ है , खबर के मुताबिक बताया ये जा रहा है कि ये तस्वीर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के लुक टेस्ट के दौरान का है। खबर ये है कि फातिमा सना शेख इस फिल्म में आमिर खान के अपोजिट रोल के लिए लुक टेस्ट दिया है जिसके बाद ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। फैक्ट ये भी है कि आमिर खान कभी भी अपनी फिल्म में हेरोइन को रिपीट नहीं करते और फिल्म दंगल में फातिमा काम कर चुकी है। अब जब तक फिल्म के मेकर्स ऑफिशियली नहीं बताएंगे तब तक कुछ भी कह पाना मुश्किल है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी काम कर रहे है, आपको बता दे कि हाल ही में उनकी एक तस्वीर सामने आई थी और बताया जा रहा था कि इस फिल्म में अमिताभ बचन का लुक ऐसा होगा लेकिन अमिताभ बचन ने ट्विटर पर बताया कि ये लुक उनके एक विज्ञापन का है किसी फिल्म का नहीं। फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य जिन्हे धूम सीरीज ,गुरु, रावण जैसे फिल्म के लिए जाना जाता है। फिल्म 2018 दिवाली पर रिलीज़ होगी।
Sunday, 16 April 2017
अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' में खुद के किरदार में दिखेंगे बॉलीवुड के ये सुपरस्टार।
अक्षय कुमार की चर्चित आगामी फिल्म ‘पैडमैन’ खूब चर्चा में है और हो भी क्यों ना फिल्म से महानायक जो जुड़े है , पैडमैन में अमिताभ बच्चन एक दमदार कैमियो निभाने वाले हैं। फिल्म ‘पैडमैन’ में अक्षय कुमार के साथ सोनल कपूर मुख्य भूमिका में है। अमिताभ बचन ने शनिवार को आईआईटी में इस की फिल्म की शूटिंग की। फिल्म में अमिताभ बचन का कैमियो बस कुछ ही मिनटों का है और यह खुद बिग बी ने ट्विटर पर बताया है। अमिताभ बचन ने कहा कि फिल्म में वह अपने ही अंदाज में दिखाई देंगे। बचन साहब ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “आर. बाल्की ने आईआईटी दिल्ली में अक्षय कुमार और सोनम के साथ एक फिल्म बनाई है। यह दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है और चाहता हूं कि मैं कुछ शॉट्स में अपने अंदाज में ही देखु। अभिनेता ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की है जिसमें वह अक्षय, सोनम और बाल्की के साथ दिख रहे है। फिल्म पैडमैन का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है ,उम्मीद है फिल्म 2017 दिसंबर तक रिलीज़ हो जाएगी ।
जानिए विद्या बालन की फिल्म 'बेगम जान' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
विद्या बालन की फिल्म बेगम जान शुक्रवार को रिलीज़ हुई है।‘बेगम जान’ साल 2015 में आई बांग्ला फिल्म ‘राजकहिनी’ की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का लोगों को काफी इंतज़ार था। विद्या बालन फिल्म में मुख्य भूमिका में है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो जैसा उम्मीद था वैसा कलेक्शन नहीं हुआ , फिल्म ‘बेगम जान’ ने शुरुआती दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर 7.44 करोड़ की कमाई की है। शुक्रवार को फिल्म 3.94 करोड़ रुपये कलेक्शन कर पायी तो वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और विद्या बालन के अलावा, चंकी पांडे,गौहर खान, पल्लवी शारदा, रजत कपूर,इला अरुण और आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका में है।
गौ रक्षा के नाम पर हो रहे हमलों के लिए एक्टर एजाज खान ने मोदी-योगी को ठहराया जिम्मेदार।
एक्टर एजाज खान ने एक नए विवाद में फस गए है ,दरअसल मामला ये है कि एजाज खान ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर गौ रक्षा के नाम पर हो रहे हमलों पर सवाल उठाए है।यहां तक तो ठीक था लेकिन बात करते-करते जिस भाषा का यूज़ एजाज किये है उससे नया विवाद खरा होगया। वीडियो में एजाज खान बोल रहे हैं 'अगर आप लोग मर्द हो, माई के लाल हो – मोदी जी, योगी जी और गौ रक्षक, ये है हार्ले डेविडसन। हार्ले डेविडसन ये बेल्ट है, ये मैंने कल एयरपोर्ट से खरीदा है। ये उसका बिल, इस बेल्ट पर 8 हजार रुपये खर्चा किया है मैंने, अब मैं गौ रक्षकों से, मोदी जी से और योगी जी से ये बोलता हूं कि हार्ले डेविडसन गाय माता का बेल्ट बेच रहा है, दिस इज ए काऊ लेदर बेल्ट जो पूरे हिंदुस्तान में और पूरे वर्ल्ड में बिक रहा है , दम बंद करवा कर दिखाइए। इन दिनों अजाज़ खान अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे है कश्मीर में तो कही ऐसा तो नहीं कि ये बयान फिल्म की पब्लिसिटी के लिए दिया गया हो।
Saturday, 15 April 2017
बॉक्स ऑफिस: जानिए विद्या बालन की 'बेगम जान' की परफॉरमेंस !
विद्या बालन की फिल्म बेगम जान शुक्रवार को रिलीज़ हुई है। ‘बेगम जान’ साल 2015 में आई बांग्ला फिल्म ‘राजकहिनी’ की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का लोगों को काफी इंतज़ार था। विद्या बालन फिल्म में मुख्य भूमिका में है और ये बात तो सब जानते है कि विद्या अपने ही दम पर फिल्म को चला देती है। इस फिल्म की कहानी अंग्रेज से मिली आजादी के बाद हुए विभाजन पर आधारित है जिसमें विद्या बालन वैश्याघर की मालकिन की भूमिका में है। फिल्म में विद्या काफी दमदार किरदार निभा रही है। विद्या बालन के अलावा फिल्म में चंकी पांडेय , नसरुदीन शाह, गौहर खान ,पालवी शारदा जैसे कई कलाकार मौजूद है। फिल्म के डायरेक्टर सृजित मुखर्जी है, ऐसे बारे एक्टर्स के होते हुए भी फिल्म ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत की है। कमाई के मामले में फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई हालांकि फिल्म की तारीफें काफी हो रही हैं लेकिन फिल्म की कमाई पर नज़र डाले तो तारीफ के हिसाब से धीमी रही। तो अगर अपने फिल्म नहीं देखि तो संडे को देखिये।
सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी!
सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ट्यूबलाइट इस साल ईद पर रिलीज़ होने वाला है। अब खबर आई है कि फिल्म का टीज़र जल्द ही अप्रैल के अंत तक रिलीज़ होगा। तो वही मई तक ट्रेलर भी रिलीज़ हो जायेगा। आपको बता दे की इस फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में है तो वही चीनी एक्ट्रेस ज्हू ज्हू के डेब्यू को लेकर लोगो में काफी उत्सुकता है । कबीर खान फिल्म के डायरेक्टर है। अब देखना ये है की चीनी एक्टर्स का क्या प्रभाव रहता है इस फिल्म में। ज्हू ज्हू फिल्म में एक गहराई लाएगी ,ऐसा फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान का कहना है।
सलमान खान के फैंस के लिए ये अछि खबर है की इस महीना के अंत तक उनके मच अवेटेड फिल्म का टीज़र देखने को मिलेगा। फिल्म में सलमान खान का काफी दमदार किरदार है और कहा ये जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान ने अब तक का बेस्ट परफॉरमेंस दिया है। अब सब को फिल्म के टीज़र का इंतज़ार है ताकि हम सब सलमान खान के कुछ झलक देख सके और उम्मीद करते है कि फिल्म का ट्रेलर भी जल्द देखने को मिले।
Friday, 14 April 2017
सुनील ग्रोवर ने किया सनी लिओनी के साथ मस्ती। जानिए पूरा मामला और देखिये कुछ तस्वीर !
मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और अभिनेत्री सनी लायन साथ में मस्ती करते नजर आये। दरअसल बात ये थी कि दोनों साथ में एक प्रोजेक्ट कर रहे थे। वीवो आईपीएल 10 के 13 अप्रैल को कोलकाता और पंजाब के बीच मैच में दोनों UC न्यूज़ के लिए मसाला कमेंट्री करते नजर आये और दोनों साथ में काफी मस्ती भी किये। जैसा की सुनील ग्रोवर ने भी बताया था कि वो और सनी लिओनी के साथ प्रोजेक्ट करते नजर आएंगे। सुनील ग्रोवर और सनी लिओनी दोनों ने कुछ मस्ती के वीडियो शेयर किये , सुनील जो वीडियो शेयर किये उसमे वो सनी को पंजाबी डांस सिखाते दिख रहे है तो वही सनी ने भी कुछ मस्ती के पल शेयर किये। कपिल शर्मा से झगड़े के बाद जैसे सुनील ग्रोवर छा गए है। खबर ये भी है कि सोनी चैनल पर सुनील ग्रोवर का एक नया शो ऑन एयर होने वाला है। तो देखना ये है कि इस शो की ऑफिसियल अन्नोउंस्मेंट कब होती है।
Subscribe to:
Posts (Atom)
एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।
मशहूर सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे। सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts
-
अक्सर बॉलीवुड की कोई न कोई हीरोइन अपने हॉट अंदाज के लिए चरचा में रहती है। इस बार बरी हैं रिया सेन की, वैसे रिया सेन तो अक्सर अपने ...
-
बाहुबली- 2 की रिलीज डेट पास आ रही और फिल्म के चर्चे बढ़ती जा रही हैं। कुछ दिन पहले ही में बाहुबली को लेकर नई खबर थी और अब बताय...
-
64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है। देखिये लिस्ट किसको क्या मिला , फिल्म रुस्तम के लिए अक्षय कुमार को बेस्ट एक्...
-
फिल्म बाहुबली के मशहूर कलाकार कट्टपा और राजमाता शिवगामी देवी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो इंटरनेट पर काफी देखा जा र...
-
ऑस्ट्रेलिआ के प्रधानमंत्री टर्नबुल ने ट्वीट किया ये तस्वीर! प्रधामंत्री मोदी ने किया दिल्ली मेट्रो में सफर, साथ में ऑस्ट्रेलिआ के प्रध...
-
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बिच सुलह होते दिख नहीं रहा है और द कपिल शर्मा शो के टीआरपी गिरती जा रही है इसी का वजह है कि कपिल शर्मा कई ...
-
क्रिकेट के भगवन सचिन तेंदुलकर पर बनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सचिन की तरह ही उनकी फिल्म की ट्रेलर भी अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ...
-
विद्या बालन की फिल्म बेगम जान शुक्रवार को रिलीज़ हुई है। ‘बेगम जान’ साल 2015 में आई बांग्ला फिल्म ‘राजकहिनी’ की हिंदी रीमेक है। इस फिल...
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बड़ा ऐलान किया कि महिलाओं को अब शादी के बाद पासपोर्ट में अपना नाम बदलवाने की जरूरत नहीं। मोदी ने कहा...
-
बाहुबली- 2 का नया पोस्टर (pic - Twitter) फिल्म ‘बाहुबली - द कॉन्क्लूजन’ का एक नया पोस्टर बुधवार को आ...