amz

Wednesday, 12 April 2017

अब पेट्रोल - डीज़ल के दाम रोजाना तय होंगे। 1 मई से लागु होगा पांच शहरों में !



देश के पांच शहरों में ये योजना 1 मई से लागु होगा।

 

अब पेट्रोल और डीज़ल के दाल रोजाना तय होगा, 1मई से ये योजना देश के 5 शहर में लागु होंगे। शुरुआत में ये योजना चंडीगढ़, जमशेदपुर, उदयपुर, पुद्चेरी और विशाखापटनम में लागू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि फील हाल ये पायलट प्रोजेक्ट है , अगर ये योजना सफल होता है तो आने वाले समय में पुरे देश में लागु किया जा सकता है। भारत की ऑयल कंपनी  इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पैट्रोलियम औरभारत पैट्रोलियम चाहती है कि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम अब रोजाना तय हो ,इसी के मद्ये नजर ये योजना 1 मई से इन 5 सेहरो में सुरु किया जायेगा । तो देखते है ये योजना कितना सफल होता है और जनता को इससे कितना फायदा होता है।

 

Tuesday, 11 April 2017

सुनील ग्रोवर भी होस्ट कर सकते है सोनी चैनल के लिए शो!


कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बिच सुलह होते दिख नहीं रहा है और द कपिल शर्मा शो के टीआरपी गिरती जा रही है इसी का वजह है कि कपिल शर्मा कई बार सुनील ग्रोवर को वापस लाने की कोशिश कर चुके है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक चैनल अलग शो के लिए सुनील से बातचीत कर रहा है। खबर के मुताबिक सुनील ग्रोवर और सोनी चैनल के बीच बातचीत चल रही है। पहले भी एक खबर आ चूका है कि सोनी चैनल दी कपिल शर्मा शो की जगह सुनील ग्रोवर का शो शुरू करने पर विचार कर रहा है। सोनी चैनल भी सुनील ग्रोवर को कपिल के शो पर लाने का प्रयास कर चूका  है लेकिन सुनील नहीं माने। तो क्या सोनी चैनल पर ही कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर अलग-अलग शो को  होस्ट करेंगे।  डॉ. मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी के किरदारों के जरिए दी कपिल शर्मा शो में उनका खास रुतवा है और ऑडियंस के बिच में दमदार पहचान है। वैसे सुनील ग्रोवर के इन किरदारों पर सोनी का कॉपीराइट है। कुछ दिन पहले ऐसी भी खबरें थीं कि कलर्स टीवी पर सुनील ग्रोवर का शो शुरू हो सकता है ,लेकिन अब देखना ये है कि क्या होता है। वैसे ये बात माना जा रहा है कि सुनील अब कपिल के साथ काम नहीं करेंगे, इसकी बहोत  कम  उम्मीद है की दोनो साथ दिखे। बताया ये जा रहा था की सुनील को डबल पैसे की पेशकश भी की गयी थी जिससे सुनील ने भी  इंकार नहीं किया और लिखा कि मेरा इरादा सम्मान के साथ लोगों को इंटरटेन करने का है। मेरे लिए पैसा एक वजह नहीं हो सकता कि मैं काम करूं या  ना करूं। तो देखते है आगे क्या होता है और हम सब उम्मीद करते है कि जो भी हो पर फैंस के लिए कुछ अच्छी खबर आये।  

वीवो आईपीएल 10 में दिल्ली की पहली और दमदार जीत।


आईपीएल 10  में दिल्ली ने अपना खता खोला, दर्ज किया पहली और दमदार जीत। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 4  विकेट खो कर 205  रन बनाये। दिल्ली के तरफ से संजू सैमसंग ने पुणे के गेंदबाजों की जैम कर  क्लास लिया। संजू सैमसन के तूफानी शतक और अंतिम के ओवरों में क्रिस मोरिस की धुरंधर  पारी की मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट के सामने 205 रनों का पहर जैसा स्कोर खरा कर  दिया।  संजू सैमसन वीवो आईपीएल 10 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए। संजू सैमसन ने 8 चौके और 5 छक्के की मदत से 63 गेंद म 102  रन बनाये। क्रिस मोरिस ने सिर्फ  9 गेंदों पर  38 रन बनाए। वही पुणे की शुरुआत काफी ख़राब रही और 16 ओवर में  पूरी टीम महज 108 पर  सिमट गयी। दिल्ली की तरफ से जाहिर खान और मिश्रा ने अछि गेंदबाजी की और दोनों के खाते में  3 - 3  विकेट आये। 
  


पकिस्तान ने भारत के पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को सुनाई मोत की सजा।

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने फांसी की सजा सुनाई है। पाकिस्तान ने कुलभूषण को रॉ का एजेंट बताते हुए जासूसी का आरोप लगाया था और वोहा के मिलिट्री कोर्ट ने फांसी की सजा दे दी। जबकि भारत की सरकार ने पाकिस्तान के आरोप को लगातार खंडन करती रही तब भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और झूठा आरोप  लगा कर कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुना दी है। इसपर भारत ने पाकिस्तान को चेताया है कि अगर फांसी की सजा दिया गया तो द्विपक्षीय संबंधों पर इसका प्रभाव पड़ेगा और साथ ही पकिस्तान इसका अंजाम भुगतने को तैयार रहे। अब देखना ये होगा की पकिस्तान पर इसका कितना असर परता है। आपको बता दे कि कुलभषण जाधव एक कार्गो कंपनी चलाता था और व्यापार के सिलसिले में ईरान गया था जहां से उसे अगवा कर के पाकिस्तान जाया गया।  पकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी बलूचिस्तान से दिखाया है जो की सरासर झूठ है। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज संसद में कहा कि कुलभूषण को बचने के लिए सर्कार हरसंभव प्रयास करेगी, शुष्मा ने ये भी कहा की उन्हें बचाने के लिए जो भी करना पड़ेगा सरकार करेगी। उन्होंने ये भी बताया कि जिस दिन ये घटना घटी है, उस दिन से लगातार मैं कुलभूषण जाधव के परिवार के संपर्क में हूँ । आपको बता दे कि  कुलभूषण जाधव का परिवार मुंबई में रहता है और इस खबर से काफी सदमे में है।


सुनील ग्रोवर ने अपने जूते का नंबर बताया, क्या ये कपिल शर्मा को जवाब है।


सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्‍टाग्राम पर ऐसा फोटो पोस्‍ट किया है जिसका मतलब लोग कपिल शर्मा से जोर रहे है। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बिच फ्लाइट में लड़ाई हुई थी जिसके वजह से सुनी ग्रोवर शो भी छोड़ चुके है । सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसा फोटो पोस्‍ट किया है जिसमें सुनील ग्रोवर का चेहरा नजर आ रहा है और उनके जूते भी धुंधले दिख रहे है। लेकिन फिर बात ये है की सुनील ने अपने इस फोटो का कैप्‍शन दिया है, 'जूते का नंबर यूएस 10',  वैसे इस फोटो में ऐसा कुछ नहीं है लेकिन कपिल शर्मा के साथ फ्लाइट में झगड़ा हुआ था तब खबर ये आ रही थी की कपिल शर्म ने सुनील ग्रोवर पे जूता फेका था और अब सुनील ग्रोवर के इस  कैप्‍शन और उसमे जूता का साइज बताना. लोगो ने इसका कनेक्शन ऑस्‍ट्रेलिया से लौटते टाइम  फ्लाइट में हुए उनके झगड़े से जोर  दिया है। फ्लाइट में हुए झगड़े की खबर जब  मीडिया में आये  तो कपिल शर्मा ने फेसबुक पर एक  पोस्‍ट दाल कर सुनील ग्रोवर से माफी मांगी थी और इससे अपने 'घर की बात' बता कर मामला सुलझाना चाहा लेकिन इस माफी के जवाब में सुनील ग्रोवर ने भी ट्विटर पर अपना जवाब दिया और कपिल शर्मा  को बड़ा भाई कहते हुए 'खुद को भगवान न समझने' की सलाह दी थी। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में  खबर चल रहे थी कि सुनील ग्रोवर एक बार फिर कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे लेकिन दोगुनी फीस लेंगे। तभी सुनील ग्रोवर ने ऐसी खबरों का खंडन करते हुए ट्वीट किया था कि 'मैं सम्‍मान के साथ अपना काम करना चाहता हूं, उन्होंने ये भी कहा कि पैसा मुझे कोई काम करने को मजबूर नहीं कर सकता। सुनील ग्रोवर को वापस शो में लेन की भोत कोशिश की गयी थी लेकिन अब ऐसा अलग रहा है की वो शो न करने का मन बना चुके है।
 


भारत के सेंसर बोर्ड ने जिस फिल्म को किया बैन, अमेरिका के गोल्‍डन ग्‍लोब्‍स अवॉर्ड के लिए चुनी गई वो फिल्म


                                                                                                                                                                         'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' वो फिल्म है जिससे भारत के सेंसर बोर्ड ने बैन कर  दिया था. लेकिन अब अमेरिका मेंफिल्म गोल्‍डन ग्‍लोब्‍स अवॉर्ड के लिए चुनी गई है। जी हाँ आपको बता दे ये फिल्म प्रकाश झा प्रोडक्शन की है और हॉलीवुड फॉरिन प्रेस असोसिएशन द्वारा चुना गया है। लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' को लॉस एंजलिस में हुए भारतीय फिल्‍मोत्‍सव (आईएफएफएलए) में दिखाया गया था और इसे हॉलीवुड फॉरिन प्रेस असोसिएशन ने सेकेक्ट कर  लिया गया जहा अब इस फिल्म को गोल्‍डन ग्‍लोब्‍स अवॉर्ड के लिए एंट्री मिल गयी।  फिल्म के प्रोडूसर प्रकाश झा  है और डायरेक्‍टर अलंकारिता है तो वही कास्ट की बात करे तो फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, विक्रांत मैसी, रत्ना पाठक शाह, प्लाबिता बोरठाकुर और अहाना कुमरा अरोड़ा जैसे एक्टर्स  महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आये है। फिल्म चार महिलाओ की कहानी के ऊपर है जो समाज के कई नियम तोरती है।  उनके मुताबिक महिलाएं अपनी कल्पनाओं के बारे में खुलकर बात नहीं कर सकतीं, वे अपने को सिर्फ पुरुष के मानसिकता से ही नहीं देख सकती। फिल्म की कहानी छोटे से शहर में रहने वाली 4  महिलाओं की है जो अपने लिए आजादी  तलाश करने की कोशिश करती है। भारतीय सेंसर बोर्ड द्वारा लगाए इस बैन का  काफी विरोध हुआ था, सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर 'असंस्कारी' होने का हवाला देते हुए बैन लगा दिया था।  वही फिल्म के प्रोडूसर प्रकाश झा का कहना था की ये एक खूबसूरत फिल्म है जिसमे दिखाया गया है की महिलाये अपने मर्जी से अपनी आजादी की कल्पना कर  सकती है। इस फिल्म को दुनिया में कई जगह दिखाया गया था और हर जगह अच्छी रेस्पोंसे मिल रही है।   


Monday, 10 April 2017

रिलीज से पहले लीक हुआ बाहुबली-2 की सरप्राइज एंट्री





बाहुबली- 2 की रिलीज डेट पास आ रही और फिल्म के चर्चे  बढ़ती जा रही हैं। कुछ दिन पहले ही में बाहुबली को लेकर नई खबर  थी और अब  बताया ये जा रहा है कि इस फिल्म की एक सरप्राइज एंट्री लीक हो गई है। इस लीक खबर ने बाहुबली के मेकर्स  को हैरान कर दिया है, तो वही  दूसरी तरफ इस एंट्री के खुलासे के बाद फिल्म को लेकर फैंस का रोमांच और भी बढ़ता जा रहा है. एक्टर प्रभास की 'बाहुबली 2' रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुयी है।इस फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली है और फिल्म में एंट्री रखने का सरप्राइज धरा का धरा ही रह गया, फिल्म मेकर्स चाहते थे की ऑडियंस में उत्साह बढ़ाने  के लिए एक सरप्राइज एंट्री हो  लेकिन  फिल्म से जुड़ी अब एक ताजा खबर ये है कि इस फिल्म में प्रभास ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। प्रभास के डबल रोल के बारे में तो पता था कि एक पिता अमरेंद्र बाहुबली और दूसरा उनके बेटे महेंद्र बाहुबली के किरदार में नजर आएंगे ।जो खबर लिक हुयी है उसके मुताबिक प्रभास एक रोल में नजर आएंगे जिसमें वह महेंद्र बाहुबली के दादा के रोल में दिखेंगे जिसका नाम धमेंद्र बाहुबली होगा । फिल्म  28 अप्रैल, 2017 को रिलीज होगी , इस फिल्म में प्रभास के अलरवा मुख्य भूमिका में राणा दग्गुबाती,  अनुष्का शेट्टी, सत्यराज, राम्या कृष्णन जैसे एक्टर नजर आएंगे।फिल्म में  प्रभास और अनुष्का की लव स्टोरी दिखाई गई है जैसा ट्रेलर देख कर  पता चलता है, ट्रेलर की शुरुआत में अमरेंद्र बाहुबली माहिष्मती राज्य की रक्षा करने  की शपथ लेते दिख रहे है, शपथ लेते हुए कहते हैं राज्य की रक्षा के लिए वो जान भी दे देंगे। तो आगे फिल्म देख कर पता चलेगा की ये शपत पूरा करने में उनको किन मुसीबतो का सामना करना परता है और साथ में ये भी मालूम पड़ेगा की काटपा ने बाहुबली को क्यों मारा।






एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts