amz

Friday, 14 April 2017

क्रिकेट के भगवन सचिन तेंदुलकर पर बनी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़।




क्रिकेट के भगवन सचिन तेंदुलकर पर बनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सचिन की तरह ही उनकी फिल्म की ट्रेलर भी अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ ओपनिंग की है और फिल्म के ट्रेलर को काफी लोग देख चुके है। आपको बता दे कि सचिन पर बनी फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ का ट्रेलर अब तक दस मिलियन से ज्यादा बार देख जा चूका है। फिल्म के  ट्रेलर में सचिन की आवाज सुनने को मिली है। वो बता रहे कि उनका क्रिकेट का सफर कैसे शुरू हुआ। वो बताते है कि ''मैं दस साल का था जब 1983 में इंडिया ने वर्ल्डकप जीता वहीं से मेरा सफर शुरू हुआ, मुझे भी एक दिन वर्ल्ड कप हाथ में पकड़ना था। फिल्म में सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर और उनके जीवन के कुछ अनसुनी कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म 26 मई को रिलीज़ होगी। आपको बता दें कि ये फिल्म डॉक्यू - ड्रामा है जिसमें  ज्यादातर ओरिजिनल सीन देखने को मिलेगा।  ट्रेलर में धोनी भी दिख रहे है। फिल्म के प्रोडूसर रवि भगचंदका है और डायरेक्टर जेम्स अर्सकिन। अगर अपने ट्रेलर नहीं देखा है तो देख लीजिये।  

ईद 2017 में बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान के साथ भिड़ेंगे बॉलीवुड के भैयाजी।



सलमान खान और सनी देओल की होगी टक्कर!



 ईद 2017 में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। बॉलीवुड के दो बरी फिल्म आमने सामने होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म ट्यूबलाइट और सनी देओल की फिल्म 'भैया जी सुपरहिट' एक ही दिन रिलीज़ होगी। सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ट्यूबलाइट का रिलीज़ डेट पहले से तय था लेकिन अब सनी देओल की फिल्म भैया जी सुपरहिट के प्रोडूसर ने इस फिल्म को ईद के मौके पर ही रिलीज़ करने का ऐलान किया है। अब इस साल ईद पर सलमान खान और सनी देओल आमने सामने होंगे, ऑडियंस के पास अब इस साल ईद में दो फिल्म का ऑप्शन होगा और देखना ये होगा कि कौन सी फिल्म बाज़ी मरती है। आपको बता दें कि फिल्म भैयाजी सुपरहिट को बनने में लगभग  6 वर्ष  का समय लगा है, तो उम्मीद है फिल्म में कुछ खास होगा और फिल्म अच्छी होगी। ''भैया जी सुपरहिट'' के प्रोड्यूसर का कहना है कि उनकी फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलेगी, फिल्म के प्रोडूसर ने ये भी कहा कि सलमान खान और सनी देओल अच्छे दोस्त है। अब देखना ये होगा कि इन दोनों दोस्त की भिड़ंत कितना मजेदार होता है और बाज़ी कौन मरता है।

Thursday, 13 April 2017

अब शादी के बाद महिलाओं को पासपोर्ट में नाम बदलवाने की जरूरत नहीं: पीम मोदी




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बड़ा ऐलान किया कि महिलाओं को अब शादी के बाद पासपोर्ट में अपना नाम बदलवाने की जरूरत नहीं। मोदी ने कहा कि  महिलाये शादी से पहले वाला नाम बरकरार रखने के लिए स्वतंत्र होंगी। छाए वो अपने पिता का नाम रखे या माँ का ,उन्होंने कहा कि महिलाओं को पासपोर्ट के लिए शादी या तलाक के दस्तावेज देने की कोई जरुरत नहीं होंगे। आईमसी कार्यक्रम में बोलते हुए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के विकास में नारी शक्ति का बड़ा योगदान रहा है। पीएम ने लोगों को ये भी सलाह दीये कि घर की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर करनी चाहिए ताकि महिलाओ में आत्मविश्वाश आ सके और वो अपने आप को शक्तिशाली महसूस कर सके। तो महिलाओ के लिए अछि खबर है कि अब  शादी के बाद पासपोर्ट में नाम नहीं बदलना होगा।   

रवीना टंडन ने पूछा पीएम मोदी से सवाल।



बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने पीम मोदी  और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से पूछे सवाल। आपको बता  दे कि पाकिस्तान द्वारा  कुलभूषण जाधव को फांसी का सजा सुनाने पर बॉलीवुड के कई सितारे नाराजगी जाता चुके है और अब रवीना ने भी नाराजगी जाहिर की है। रवीना ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को टैग करते हुए कुलभूषण जाधव के बारे में सवाल पूछा है कि ''क्या हम कुलभूषण जाधव को सिर्फ बैठकर मरते हुए देखेंगे''? इससे पहले गायक अभिजीत ने तो ये तक बोल दिया कि पाकिस्तानी दिखे तो उसको मर कर पेड़ पैर लटका दो। अभिनेता ऋषी कपूर और रणदीप हुड्डा भी अपनी बात रख चुके है। सलमान खान के पिता और लेखक सलीम खान ने भी नाराजगी जताई और लिखे 'एक बेगुनाह आदमी को मारना सारी इंसानियत को मारने के बराबर है। 

सुनील ग्रोवर अब सनी लिओनी के साथ नज़र आएंगे।


सुनील ग्रोवर और सनी लिओनी एक साथ!


सुनील ग्रोवर आजकल काफी चर्चे में है चाहे वो कपिल शर्मा के साथ हुए झगड़े के बारे में या सोशल साइट पे अपलोड किया कोई तस्वीर हो। कपिल शर्मा से झगड़े के बाद जहा कपिल शर्मा मुसीबत में है , शो के गिरते टीआरपी  के वजह से खबर ये भी चल रही है कि सोनी चैनल  ''द कपिल शर्मा शो'' को बंद कर सकता है या फिर सुनील ग्रोवर एक नया शो सोनी चैनल पर ही होस्ट करते नज़र आ सकते है। तो कपिल शर्मा के मुसीबत काम होने का नाम नहीं ले रहा वही दूसरी ओर सुनील ग्रोवर की बाले - बाले है, उनका दिल्ली वाला लाइव शो सुपरहिट रहा तो अब सुनील ग्रोवर आईपीएल-10 से जुड़ने जा रहे है। सुनील ग्रोवर यूसी न्यूज के लिए आईपीएल मैच की कमेंटरी करेंगे। सुनील कोलकाता नाईट राइडर्स और पंजाब के बिच 13 अप्रैल को होने वाले मैच में कमेंट्री करेंगे।
इस कमेंट्री में सुनील के साथ बेबी डॉल गर्ल सनी लिओनी भी होंगी ,इस बात की जानकारी खुद सुनील ग्रोवर ने ट्विटर पर दिया। जो वीडियो उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया उसमे सनी का तो नाम नहीं लिए पर ये जरूर कहा कि वह 'लैला' और 'बेबी डॉल' के साथ नजर आएंगे और ये दोनों सनी लियोनी के ही आइटम नंबर्स है। तो साफ़ है की वो सनी लिओनी के साथ ही नज़र आएंगे।

रणवीर कपूर के ये तस्वीर खूब वायरल हो रहा है। जानिए इसके बारे में !





इन दिनों रणवीर कपूर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पैर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल रणबीर कपूर संजय दत्त पर बन रही बायोपिक में संजय दत्त का किरदार निभा रहे है। इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर बहुत मेहनत कर रहे है ऐसा इन तस्वीरें में साफ़ देखा जा सकता है। इन तस्वीर में रणवीर बिलकुल संजय दत्त की तरह लग रहे है। इस फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी है और सभी जानते है कि राजकुमार हिरानी के फिल्म में हर चीज़ परफेक्शन के साथ होता है और यहाँ भी यही दिख रहा है। इससे पहले भी संजय दत्त के लुक वाले तस्वीर सोशल मीडिया पर  वायरल हो चूका है जिसमे रणवीर बिलकुल संजू बाबा की तरह दिख रहा है। तो उम्मीद करते है फिल्म  जाये और संजय दत्त के फंस को उनके बारे में कुछ अनसुनी कहानी देखने को मिले. 

Wednesday, 12 April 2017

'बाहुबली- 2 द कॉन्क्लूजन' का नया आईमैक्स पोस्टर हुआ रिलीज़।


                             बाहुबली- 2 का नया पोस्टर  (pic - Twitter)   

फिल्म ‘बाहुबली - द कॉन्क्लूजन’ का एक नया पोस्टर बुधवार को आईमैक्स प्रारूप में रिलीज किया गया। एक्टर प्रभास और फिल्मकार राजामौली की 'बाहुबली 2' रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर छाई हुयी है। बुधवार को इस फिल्म के  पोस्टर का अनावरण किया गया। इस पोस्टर में प्रभास जंग के मैदान में जाते हुए नजर आ रहे है। फिल्म का ये नया पोस्टर इसलिए भी खास है क्योंकि ये आईमैक्स ने बनाया है। पोस्टर को काफी एडवांस तरीके से डिज़ाइन किया गया है कि आपको फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़ जाएगी। फिल्म का पोस्टर बाहुबली के मेकर्स के द्वारा ट्वीट किया गया और देखते ही देखे सोशल मीडिया पर काफी चर्चे होने लगे। फिल्म के रिलीज़ होने में अब कुछ दिन ही बाकि है और फिल्म लोगो के बिच में छाई हुयी है। आपको बता दे कि बाहुबली - 2  को बनाने में लगभग 2 साल का समय लगा है और फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन और तमन्ना जैसे एक्टर्स  मुख्य भूमिका में है। फिल्म को दुनिया भर में रिलीज किया जाएगा। बाहुबली - 2  फिल्म 28 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी। तो बस अब कुछ दिन ही बाकि है फिर बाहुबली का हर राज़ खुल जायेगा।

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts