amz

Wednesday, 19 April 2017

बीसफ जवान तेज बहादुर को किया गया बर्खास्त। हुआ कोर्ट मार्शल।





बीएसफ जवान तेज बहादुर को कोर्ट मार्शल किया गया। आपको बता दे कि बीएसफ जवान तेज बहादुर ने कुछ महीने पहले बीएसफ में मिलने वाले खाना पर सवाल उठाया था जिसके बाद बीएसफ ने इन्क्वारी बैठाई थी। जांच में तेज बहादुर का आरोप झूठा पाया गया और अब तेज बहादुर को बीएसफ से बर्खास्त कर  दिया गया है। आपको बता दे की तेज बहादुर ने खाना के शिकायत का वीडियो बना कर फेसबुक पर दाल दिया था जिसके बाद वीडियो वायरल होगया था और बीएसफ की छवि ख़राब हुआ था। बीएसफ के जाँच में उन सब जवान के बयान लिया गया जो तेज़ बहादुर के साथ पोस्टेड था लेकिन सभी जवान ने कहा की खाने में कोई प्रॉब्लम नहीं था। बीएसफ ने तेज़ बहादुर पर बीएसफ की छवि ख़राब करने का आरोप लगते हुए कोर्ट मार्शल कर दिया। तेज बहादुर  की पत्नी शर्मिला ने  बीएसफ पर सवाल उठाते हुए कही कि सरकार ने काफी गलत किया है। एक जवान को ऐसे बर्खास्त किया जायेगा तो कौन सी माँ अपने बेटे को सेना में भेजेगी।

Tuesday, 18 April 2017

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।






मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर लिखा कि ‘भगवान सबको आशीर्वाद दे , मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन रोज सुबह मुझे अजान की आवाज से उठना पड़ता है, कब तक भारत में जबरन धार्मिक भावना थोपना खत्म होगा। जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया था तब बिजली नहीं थी।  सोनू ने आगे लिखा मुझे नहीं लगता कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा बिजली का इस्तेमाल उन लोगों को जगाने के लिए करते हैं जो उस धर्म का पालन नहीं करते है  तो फिर ऐसा क्यों? ये गुंडागर्दी है बस।  इसके जवाब ने एक मुस्लिम महिला ने फेसबुक लाइव के जरिये सोनू नुगम से तीखे सवाल किये , उस महिला का नाम यास्मीन अरोड़ा मुंशी है , महिला का कहना था कि अजान से किसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए। यास्मीन कहती है की सोनू निगम आप 50 साल के होगये और आज आपको याद आया कि अजान से तकलीफ होती है, कही आज बीजेपी के शासन में होने की वजह से आप ऐसा कह रहे हैं। यास्मीन इस वीडियो में सोनू को माफ़ी मांगे को बोल रही है और  सोनू निगम के गाने को बॉयकॉट करने की बात भी कह रही है। 
इस वीडियो में अभिजीत भट्याचार का भी जीकर किया गया है। यास्मीन ने अभिजीत को भस्टाचारी बता रही है।

फिल्म 'ट्यूबलाइट' का टीज़र हुआ रिलीज़। जानिए इसके बारे में !





सलमान खान स्टारर फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का टीजर रिलीज हो गया है। सलमान खान के इस फिल्म का लोगो को बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने ट्वीट फिल्म के टीज़र को रिलीज़ किया, ये वीडियो 13 सेकंड का है। टीजर में कुछ बच्चे की आवाज है जो कह रहे हैं कि जल जा.. जल जा..और फिर ट्यूबलाइट जल जाता है। फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में है तो वही चीनी एक्ट्रेस ज्हू ज्हू के डेब्यू को लेकर लोगो में काफी उत्सुकता है। अब देखना ये है की चीनी एक्टर्स का क्या प्रभाव रहता है इस फिल्म में। कुछ दिन पहले फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने कहा था कि मई में ट्यूबलाइट का ट्रेलर रिलीज़ होगा। अगर अपने ये टीज़र नहीं देखा है तो देख लीजिये।

विजय माल्या ने किस बैंक से कितना लोन लिया। जानिए पूरा डिटेल।




लिकर किंग विजय माल्या को लंदन में गिरफ्तार किया गया। आपको बता दे कि विजय माल्या लगभग 9 हजार करोड़ रूपये ले कर भारत से लंदन भाग गए थे। 9 हजार करोड़ रूपये लोन बैंक से लिए थे और बिना चुकाए लंदन भाग गया था। अब आपको बता रहे है कि माल्या कौन से बैंक से कितना लोन लिए।
 

सबसे ज्यादा 1 ) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का है ,टोटल 1600 करोड़  2 ) आईडीबीआई बैंक का - 800 करोड़ 3 ) पंजाब नेशनल बैंक का - 800 करोड़
4 ) बैंक ऑफ इंडिया - 650 करोड़    5 )  बैंक ऑफ बड़ौदा - 550 करोड़    6 ) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया - 430 करोड़   7 )  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - 410 करोड़
 8 )  यूको बैंक – 320 करोड़    9 ) कॉरपोरेशन बैंक  - 310 करोड़   10 ) सेंट्रल  बैंक ऑफ मैसूर - 150 करोड़    11 )  इंडियन ओवरसीज़ बैंक  - 140 करोड़
12 ) फेडरल बैंक – 90 करोड़  13 ) पंजाब  एंड सिंध बैंक – 60 करोड़  14 ) एक्सिस बैंक - 50 करोड़
 बाकि 3 बैंक के लगभग 1 हजार करोड़ और कुछ दूसरे लोन शामिल है।


विजय माल्या को लंदन में गिरफ्तार किया गया।





लिकर किंग विजय माल्या को लंदन में गिरफ्तार किया गया। आपको बता दे कि विजय माल्या 9 हजार करोड़ रूपये ले कर भारत से लंदन भाग गए थे। 9 हजार करोड़ रूपये लोन बैंक से लिए थे और बिना चुकाए लंदन भाग गया था। लंदन की प्रशाशन ने भारत सरकार के आग्रह पर आज इंटरपोल के जरिये विजय माल्या को हिरासत में लिया गया। भारत सरकार की तरफ से विजय माल्या के गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रेसर बनाया जा रहा था जिसका अब असर दिख रहा है। सीबीआई की टीम विजय माल्या से पूछताछ करने जल्द ही लंदन जाएगी। विजय माल्या पर कुल 17 बैंकों का लगभग 9 हजार  करोड़ रुपये का कर्ज है। ये भारत सरकार की बड़ी सफलता है। विजय माल्या को लंदन के कोर्ट में पेस किया जायेगा उसके बाद भारत लाने  की प्रकिरिया सुरु किया जायेगा। ये क़ानूनी करवाई दोनों देश के सहमति से होगा तो इसमें टाइम लग सकता है , अब देखना ये होगा कि माल्या को भारत लाने में कितना टाइम लगता है। 

Monday, 17 April 2017

हैदराबाद की शानदार जीत! 'भुवि बने मैन ऑफ़ द मैच'.



वीवो आईपीएल 10 में आज के इस रोमांचक मैच में हैदराबाद ने पंजाब को 5 रन से हरा दिया। बेहद रोमांचक मुकाबले में आंखरी ओवर तक कहना मुश्किल था कि कौन सी टीम जीतेगी। लेकिन आंखरी ओवर में पंजाब के सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए और सिर्फ 5 रन से पीछे रह गए । पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की और से कप्तान वार्नर ने जुझारू पारी नाबाद अर्धशतक की मदद से सनराइज़र्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जबाब में पंजाब की शुरुआत काफी ख़राब रही और महज 84 रन पर 6 बैट्समेन आउट होगये।  लेकिन वोहरा के पारी ने पंजाब की उम्मीद जगा दी , वोहरा ने शानदार 95 रन बनाये।  लेकिन भुवनेश्वर कुमार के 5 विकेट वोहरा के पारी पर पानी फेर दिया और वोहरा के आउट होते ही हैदराबाद मैच जितने में कामयाब रही और पंजाब 154 रन ही बना सका। भुवनेश्वर कुमार को मन ऑफ़ द मैच चुना गया।

अज़ान पर सोनू निगम ने उठाए सवाल, कहा- ये गुंडागर्दी है।






बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने आज सुबह सोशल मीडिया ट्विटर पर ऐसी ट्वीट कर दी है जिससे एक नई बहस शुरू हो गई । सिंगर सोनू निगम ने आज सुबह ट्वीट करके लाउडस्पीकर के जरिए सुबह होने वाले अजान पर सवाल उठाए है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा ‘भगवान सभी को सलामत रखें, मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन मुझे सुबह में अज़ान की आवाज सुनकर उठना पड़ता है।  आखिर ये कब खत्म होगा?’ अज़ान के वक्त लाऊड स्पीकर का उपयोग करने पर सवाल उठाते हुए सोनू निगम ने लिखा कि मैं ये बताना चाहता हूं कि जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया तो उस वक्त बिजली नहीं थी तो फिर एडिसन के आविष्कार के बाद ऐसे शोर की क्या जरूरत है? सोनू निगम ने आगे लिखा ''मैं ऐसे किसी भी मंदिर या गुरूद्वारे पर  विश्वास नहीं करता  हूं जो उन लोगों को बिजली के उपयोग से जगा दें जो उस धर्म को फॉलो नहीं करते है, ये गुंडागर्दी है।

एक मुस्लिम महिला ने सोनू निगम से पूछे तीखे सवाल।

मशहूर  सिंगर सोनू निगम ने कल सुबह  एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से  अजान करने को लेकर सवाल उठाए थे।  सोनू ने ट्विटर पर ल...

Popular Posts